जमुई. 3 जनवरी का दिन धनु राशि के जातकों के लिए काफी कमाल का होने वाला है. आज के दिन धनु राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरस सकती है, तथा आज के दिन ही धन की प्राप्ति हो सकती है. दरअसल आज के दिन कई महत्वपूर्ण योग बनने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि 3 जनवरी के दिन रवि योग, कला योग सहित कई कल्याणकारी योग बन रहे हैं. जिस कारण मां लक्ष्मी की कृपा इस राशि के जातक पर बरस सकती है. आज के दिन धन, संपदा, ऐश्वर्य, सुख सुविधा इत्यादि के कारक ग्रह शुक्र और धन की माता देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लोग काफी धनवान बन सकते हैं.
कानूनी मामलों में मिल सकती है राहत
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए काफी प्रभावशाली दिन हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज के दिन लोग आपकी वाणी से काफी प्रभावित होंगे. इस कारण आज आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आपका कोर्ट कचहरी का कोई मामला लंबित चला आ रहा है, तो आज उसमें आपको सफलता मिल सकती है. अगर आप नौकरी पेशेवर लोग हैं, तब आपके कार्यालय में साथ काम करने वाले तथा आपके ऊपर काम करने वाले अधिकारियों से आपके संबंध में मधुरता आएगी और जिसका फायदा आपको आपके कार्य क्षेत्र में मिलेगा.
आज के दिन जरुर करिए यह काम
ज्योतिषाचार्य ने में बताया कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है और आज के दिन धनु राशि के जातकों को माता लक्ष्मी को खुश करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए पांच लाल फूल, और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियों को मां लक्ष्मी को अर्पित कर उनकी विधिवत पूजा करें. इसके बाद उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. इसका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा. धनु राशि के जातक आज भगवान सूर्य को लाल फूल अर्पित कर सकते हैं, इसका भी उन्हें लाभ मिलेगा. भगवान सूर्य की आराधना से इन्हें धन लाभ भी पहुंच सकता है. आज के दिन का शुभ रंग गुलाबी है और शुभ अंक तीन है.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:04 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-sagittarius-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-pink-colour-is-lucky-local18-8935662.html