Last Updated:
Diwali Kab Hai 2025 Date: दिवाली की तारीख को लेकर अभी भी लोगों में कन्फ्यूजन है. लोग दिवाली 20 अक्टबर और 21 अक्टूबर दोनों दिन बता रहे हैं. ऐसे में दिवाली की तारीख पर असमंजस की स्थिति है. हम पंचांग की मदद से आपको बताते हैं कि दिवाली 20 अक्टूबर को मनाना सही है या 21 अक्टूबर को. लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त क्या है?
दिवाली तिथि मुहूर्त
20 अक्टूबर को दिवाली की अमावस्या
- दोपहर 03:44 बजे से कार्तिक अमावस्या तिथि प्रारंभ है, जो पूरी रात रहेगी.
- सूर्यास्त का समय: शाम 05:46 बजे
- प्रदोष काल: शाम 05:46 बजे के बाद
21 अक्टूबर को दिवाली की अमावस्या
- कार्तिक अमावस्या तिथि प्रात:काल से लेकर शाम 5:54 बजे तक है.
- सूर्यास्त का समय: शाम 05:45 बजे
- प्रदोष काल: शाम 05:45 बजे के बाद
दिवाली की सही तारीख
अब आप देखेंगे कि अगर 20 अक्टूबर को दिवाली मनाते हैं तो आपको लक्ष्मी पूजा का प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद पूरा प्राप्त हो रहा है, निशिता काल की भी लक्ष्मी पूजा कर लेंगे. वहीं 21 अक्टूबर को दिवाली मनाते हैं तो अमावस्या तिथि में प्रदोष काल केवल 9 मिनट तक ही है. उस दिन लक्ष्मी पूजा के लिए आपको केवल 9 मिनट ही मिलेगा.
20 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या तिथि में प्रदोष से लेकर पूरी रात तक लक्ष्मी पूजा के कई मुहूर्त मिलेंगे, जबकि 21 अक्टूबर को ऐसा नहीं है. ऐसे में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाना ज्यादा सही है क्योंकि इसमें सभी लोगों को अपने समय के अनुसार, लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त मिल जाएगा, वहीं 21 अक्टूबर को केवल 9 मिनट में लक्ष्मी पूजा करना सबके लिए संभव नहीं है. इस वजह से अधिकांश विद्वानों दिवाली की तारीख 20 अक्टूबर बताई है.
दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
- 20 अक्टूबर को दिवाली की लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 07:08 पीएम से लेकर रात 08:18 पीएम तक है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त 11:41 पी एम से 12:31 ए एम तक रहेगा.
- अगर आपको 21 अक्टूबर को दिवाली की लक्ष्मी पूजा करनी है तो आप शाम 05:45 बजे से लेकर शाम 05:54 बजे के बीच कर सकते हैं. इस दिन आपको लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त प्रतिपदा तिथि में प्राप्त होगा. उस दिन निशिता मुहूर्त 11:40 पी एम से 12:31 ए एम तक है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-2025-correct-date-20-or-21-october-confusion-cleared-lakshmi-puja-muhurat-as-per-hindu-panchang-deepawali-kab-hai-ws-l-9745948.html