Home Astrology Financial Success : पत्नि की सेवा से बन जाएंगे करोड़पति,स्वयं नारायण भी...

Financial Success : पत्नि की सेवा से बन जाएंगे करोड़पति,स्वयं नारायण भी करते हैं यह काम ! जानें अचूक उपाय

0


Last Updated:

Financial Success : पत्नी को सात शुक्रवार सफेद रसगुल्ला खिलाने से आर्थिक समस्याएं खत्म हो सकती हैं. भगवान जगन्नाथ भी माता लक्ष्मी को रसगुल्ला खिलाकर प्रसन्न करते थे. यह परंपरा 1000 साल पुरानी है.

करोड़पति बनने के लिए करिये पत्नी की सेवा  ! जानें अचूक उपाय

भगवान जगन्नाथ भी लक्ष्मी को रसगुल्ला खिलाते थे

हाइलाइट्स

  • पत्नी को सात शुक्रवार सफेद रसगुल्ला खिलाएं.
  • भगवान जगन्नाथ भी लक्ष्मी को रसगुल्ला खिलाते थे.
  • यह परंपरा 1000 साल पुरानी है.

Financial Success : हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह करोड़पति बन जाये. हमारे सनातन धर्म मे मान्यताओं के आधार पर ऐसे अनेकों उपाय हैं जिन्हें करने से हम अपनी आर्थिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो अपनी पत्नी को सफेद रसगुल्ले खिलाना शुरू कर दें. ध्यान रहे आपको रसगुल्ला लगातार सात शुक्रवार तक खिलाने हैं. तीसरे शुक्रवार के बाद से ही कहीं ना कहीं से आपके पास धन आना शुरू हो जाएगा.

ऐसे खिलाएं रसगुल्ला : सबसे पहले आप बाजार से रसगुल्ला सफेद रंग का लेकर आएं. उसके बाद आपको अपनी पत्नी की दोनों हथेलियां को चूमना है. क्योंकि स्त्री की हथेलियां में मां लक्ष्मी का वास होता है. उसके बाद अपनी पत्नी को अपने हाथों से शुक्रवार को रात्रि कल में रसगुल्ला खिलाएं.

Vastu Tips for Painting: घर में इस जगह लगा दें ये पेंटिंग! बरसने लगेगा पैसा, नहीं आएगी समस्या! जानें वास्तु नियम

स्वयं नारायण भी खिलाते हैं लक्ष्मी जी को रसगुल्ला : भगवान जगन्नाथ माता लक्ष्मी को मनाने के लिए एक ही तरीका अपनाते थे वह माता लक्ष्मी को रसगुल्ला का भोग अर्पित करते थे. जगन्नाथ मंदिर में अपनी मानवीय लीलाओं के तहत लीलाधर भगवान जगन्नाथ एक अति साधारण पति के रूप में अपनी पत्नी को मानते हैं.

एक हजार वर्ष से है ये परंपरा : लगभग 1000 वर्ष से यह परंपरा पुरी के जगन्नाथ मंदिर में देखने को मिलती है. जब से इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ का आगमन हुआ तब से रसगुल्ला भोग की परंपरा बनी हुई है. जब भगवान जगन्नाथ गुंडिचा मंदिर से जगन्नाथ मंदिर में वापस लौटते हैं तो उनकी पत्नी माता लक्ष्मी जगन्नाथ मंदिर में क्रोधित अवस्था में होती है जिनको प्रसन्न करने के लिए भगवान जगन्नाथ जी उन्हें रसगुल्ला खिलाकर प्रसन्न करते हैं.

Radha Rani: किस उद्देश्य के लिए हुआ था राधा रानी का अवतार? उनके पिता ने कब मांगा था वरदान, जानें पौराणिक कथा

संपत्ति में होती है वृद्धि : इस उपाय को करने से पति पत्नी के बीच चल रहे तनाव से भी मुक्ति मिल जाती है. दोनों के बीच में प्रेम पनपता है और संबंध मधुर होते हैं. क्योंकि शुक्रवार माता लक्ष्मी का दिन है इस दिन लक्ष्मी जी के प्रिया रसगुल्ला पत्नी को खिलाने से आपके जीवन में लक्ष्मी जी की कृपा भी प्राप्त होती है. साथ ही आपकी धन संपत्ति में भी वृद्धि होती है.

आभूषण करें भेंट : शुक्रवार के दिन पत्नी को आभूषण, वस्त्र और सौंदर्य से संबंधित सामग्री इत्यादि देने से भी आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह बलवान होता है. इससे आपको असीम लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

homeastro

करोड़पति बनने के लिए करिये पत्नी की सेवा ! जानें अचूक उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-feed-wife-white-rasgulla-sure-way-to-become-millionaire-know-interesting-remedy-9061795.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version