Home Dharma Vastu Tips For Wooden Temple: घर में रखा है लकड़ी का मंदिर,...

Vastu Tips For Wooden Temple: घर में रखा है लकड़ी का मंदिर, तो पहले जान लें वास्तु के ये नियम, वरना बढ़ जाएगी मुसीबत!

0


Last Updated:

वास्तुशास्त्र में दिशाओं व घर में रखी हर वस्तु का परिवार के सदस्यों व घर के वातावरण पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. वहीं वास्तु के अनुसार घर में लकड़ी का मंदिर और उससे जुड़े वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद आवश…और पढ़ें

वास्तुशास्त्र के अनुसार जानें घर में लकड़ी का मंदिर रखने के नियम

वास्तुशास्त्र के अनुसार जानें घर में लकड़ी का मंदिर रखने के नियम

हाइलाइट्स

  • घर में लकड़ी का मंदिर पूर्व दिशा में रखें.
  • मंदिर में लाल या पीला वस्त्र बिछाएं.
  • मंदिर की रोजाना साफ-सफाई करें.

Vastu Tips For Wooden Temple In Home: हम जब भी कभी अपने घर का निर्माण करवाते हैं सबसे पहले वहां पूजा के मंदिर या पूजा का स्थान खोजते हैं. कुछ लोग तो जगह के अभाव में भगवान के लिए अगल से किसी कमरे के लिए स्थान नहीं निकाल पाते, लेकिन वे अपने घर में लकड़ी के बने मंदिर जरुर रखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि घर में लकड़ी के बने मंदिरों को घर में रखने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

दरअसल, वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में यदि लकड़ी का मंदिर रखने का सोच रहे हैं या फिर आपके घर में पहले से लकड़ी का मंदिर मौजूद है तो भी आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है. आइए भोपाल के ज्योतिषाचार्य व वास्तुशास्त्री डॉ अरविंद पचौरी से इस बारे में विस्तार से जानते हैं कि लकड़ी का मंदिर कैसा होना चाहिए, किस लकड़ी का होना चाहिए और मंदिर से जुड़े कुछ जरुरी वास्तु नियमों के बारे में…

किस पेड़ की लकड़ी से बना मंदिर शुभ
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ पेड़ों की लकड़ियां शुभ मानी जाती है. इसलिए घर में मंदिर लाते समय पहले लकड़ी की जांच कर लें, फिर घर में मंदिर लेकर आएं. इसके साथ ही एक बात का ध्यान जरुर रखें कि लकड़ी में दीमक ना लगा हो और वह कटी-फटी ना हो.

यह भी पढ़ें- Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार को सूर्यास्त बाद चुपचाप कर लें ये गुप्त उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, खुल जाएगा सोया भाग्य!

किस दिशा में रखें लकड़ी का मंदिर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लकड़ी से बना मंदिर हमेशा अपने घर के पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए. क्योंकि जब आप पूजा-पाठ करेंगे तो हमारा मुख पूर्व दिशा की ओर रहेगा और पीठ पश्चिम दिशा की ओर रहेगी, जो कि बहुत शुभ माना जाता है. अगर किसी कारणवश लकड़ी के मंदिर को पूर्व दिशा में रखने का स्थान नहीं है तो ऐसे में उतर दिशा में भी स्थापित किया जा सकता है.

मंदिर में बिछाएं लाल-पीला वस्त्र
वास्त्रशास्त्र के अनुसार, घर में लकड़ी का मंदिर स्थापित हो गया तो उसके बाद पूजा मंदिर में लाल या पीले रंग का वस्त्र जरूर बिछाएं. इस बात ध्यान रखे कि कभी भी भगवान की प्रतिमा या तस्वीर हमेशा ही वस्त्र बिछाकर स्थापित करें.

यह भी पढ़ें- Teeth Astro Tips: क्या आपके भी दांतों पर चढ़ें हैं दांत! जीवन में झेलनी पड़ सकती मुसीबतें, ज्योतिषशास्त्र से समझें

हमेशा स्वच्छ और साफ-सुथरा होना चाहिए
लकड़ी के मंदिर की रोजाना साफ-सफाई होनी चाहिए. कभी भी धूल या दीमक नहीं होना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें कि लकड़ी का मंदिर दीवार पर नहीं बल्कि घर में किसी सुरक्षित स्थान पर ही रखें और साथ ही बता दें कि मंदिर की स्थापना के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार या फिर शुक्रवार का दिन उत्तम माना जाता है.

homeastro

वास्तुशास्त्र के अनुसार जानें घर में लकड़ी का मंदिर रखने के नियम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version