Home Astrology Fridge Vastu Tips: कहीं आप भी तो फ्रिज के ऊपर तो नहीं...

Fridge Vastu Tips: कहीं आप भी तो फ्रिज के ऊपर तो नहीं रख देते ये 5 चीजें, धीरे धीरे सभी सदस्यों को शुरू हो जाएगा डाउनफॉल

0


Fridge Vastu Tips In Hindi : घर में सुख-शांति, स्वास्थ्य और धन-संपत्ति बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. वास्तु के अनुसार, हमारे घर की हर वस्तु एक ऊर्जा का संचार करती है. अगर वह ऊर्जा सकारात्मक है, तो हमारे जीवन में खुशियां आएंगी और अगर नकारात्मक है, तो परेशानियां. इसलिए हमें सोच-समझकर घर में चीजों को रखना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव आपके करियर, रिश्ते, उन्नति और जीवन के सभी क्षेत्रों में देखने को मिलता है. जैसे कई लोगों मे आदत होती है कि घर के फ्रिज के ऊपर खाली जगह मिलने पर बिना सोचे समझे कुछ भी रख देते हैं, वास्तु के अनुसार यह पूरी तरह गलत है. आइए जानते हैं फ्रिज के ऊपर क्या नहीं रखना चाहिए…

सिक्के व नगदी रखना
कई लोग बाहर से आते हैं और फ्रिज के ऊपर ही सिक्के, नगदी, सोने की चेने, चांदी आदि सामान रख देते हैं, वास्तु में इसे सही नहीं माना गया है. वास्तु में फ्रिज को अग्नि तत्व माना गया है और इस जगह सिक्के, नगदी, सोना-चांदी आदि सामान रखने से आर्थिक स्थिरता भंग हो सकती है. साथ ही घर के सदस्यों की आमदनी कम होने लगती है और खर्चे बढ़ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.

दवाइयां रखना
दवाइयां, बीमारी और परेशानियों का संकेत होती हैं. इन्हें फ्रिज के ऊपर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे ना सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी होती हैं बल्कि मानसिक तनाव का खतरा भी बना रहता है. इसलिए दवाइयों को कभी भी ना तो फ्रिज के ऊपर और ना ही फ्रिज के अंदर रखनी चाहिए. दवाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखना चाहिए. इस दिशा में दवाइयां रखने से इनसे जल्दी मुक्ति मिलती है.

फिश एक्वेरियम रखना
कई लोग घर में सजावट के लिए एक्वेरियम रखते हैं और यह शुभ भी माना जाता है. लेकिन फिश एक्वेरियम को कभी भी फ्रिज के पास नहीं रखना चाहिए, यह बहुत गलत माना जाता है. वास्तु के अनुसार फ्रिज का संबंध अग्नि तत्व से हैं और फिश एक्वेरियम का संबंध जल तत्व से हैं. जल और अग्नि के पास पास होने से घर की ऊर्जा असंतुलित हो जाती है, जिसका नकारात्मक प्रभाव घर के सभी सदस्यों पर पड़ता है. इससे आर्थिक नुकसान, पारिवारिक कलह और तनाव जैसी समस्याएं घर में होना शुरू हो जाती हैं.
पुराना या टूटा हुआ सामान
वास्तु के अनुसार फ्रिज के ऊपर पर खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, टूटे बर्तन या बेकार सामान रखना शुभ नहीं माना जाता है. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ाते हैं. नतीजतन, परिवार के सदस्यों का विकास रुक सकता है और कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. इसलिए, आपके घर में भी फ्रिज के ऊपर कोई टूटे हुआ सामान रखा है तो इसको तुरंत हटा देना ही बेहतर है.
ओवन या माइक्रोवेव रखना
कई लोग सुविधा के लिए माइक्रोवेव को फ्रिज के ऊपर रख देते हैं, जिससे जगह की बचत हो जाती है. लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं माना जाता है. अग्नि तत्व में वृद्धि होने से घर में क्रोध, झगड़े और तनाव बढ़ता है और परिवार का संतुलन बिगड़ जाता है. वास्तु के अनुसार फ्रिज और माइक्रोवेव दोनों ही अग्नि तत्व का प्रतीक हैं, फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव रखने से अग्नि तत्व में वृद्धि हो जाती है और आग लगने का खतरा भी बना रहता है.

वास्तु के नियमों का करें पालन
कुल मिलाकर, फ्रिज पर सामान रखते समय सोच-समझकर ही काम लेना चाहिए. सही वास्तु नियमों का पालन करने से घर में शांति, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक एकता सुनिश्चित हो सकती है. वहीं घर में अगर वास्तु दोष है तो उसका प्रभाव करियर, पर्सनल व प्रफेशन लाइफ, रिश्ते, आर्थिक स्थिति आदि जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रभाव पड़ता है. इसलिए घर में हमेशा वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-shastra-fridge-do-not-put-these-5-items-on-your-fridge-it-can-affect-your-health-and-wealth-according-to-vastu-shastra-ws-kl-9625200.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version