Last Updated:
Jupiter Moon Conjunction : ज्योतिष में गजकेसरी योग को बहुत शुभ राजयोग माना गया है और यह धन, ज्ञान और भाग्योदय में वृद्धि करता है. यह योग ज्यादातर चंद्रमा और गुरु ग्रह की युति और दृष्टि से बनता है और ऐसा अक्टूबर के अंतिम दिनों में यानी 29, 30 और 31 तारीख को बन रहा है, जिससे 6 राशियों को बेहद लाभ होने वाला है. इससे इन राशियों को आय, नौकरी, स्वास्थ्य और अन्य शुभ परिणाम मिलेंगे…
Gajakesari Yoga 2025 Lucky Rashifal: अक्टूबर महीने के अंतिम दिन मेष, कर्क समेत 6 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाले हैं. दरअसल अक्टूबर महीने की 29, 30 और 31 तारीख को बृहस्पति और चंद्रमा के बीच समसप्तक दृष्टि रहेगी और इस दृष्टि से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कर्क राशि में उच्च के बृहस्पति और मकर राशि में स्थित चंद्रमा के बीच परस्पर दृष्टि के कारण इस योग को विशेष महत्व प्राप्त हुआ है. गजेकसरी योग को बेहद शुभ योग माना जाता है और इस योग के प्रभाव से अशुभ प्रभाव भी खत्म हो जाता है. ज्योतिष के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम दिनों में बन रहे इस योग के प्रभाव से इन राशियों की आय में वृद्धि देखने को मिलेगी और योग काल में लिए गए निर्णय, योजनाएं और प्रयास शीघ्र ही पूरे होने की संभावना बन रही है. आइए जानते हैं गजकेसरी योग के प्रभाव से इन 6 राशियों को क्या क्या लाभ मिलने वाले हैं…
गजेकसरी योग का मेष राशि पर प्रभाव – बृहस्पति और चंद्रमा की परस्पर दृष्टि मेष राशि के लिए विशेष फलदायी रहेगी. मेष राशि वालों का आय संबंधी कोई भी प्रयास सफल होगा और भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा. अगर आप मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी. नौकरीपेशा लोगों के अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध मजबूत होंगे और आपके सभी टारगेट पूरे होंगे. आपकी स्वास्थ्य में काफी सुधार होगा. पारिवारिक जीवन सुखी और सुचारू रहेगा. साथ ही घर में कोई शुभ कार्य होने की संभावना है.
गजेकसरी योग का कर्क राशि पर प्रभाव – कर्क राशि वालों के लिए उच्च राशिस्थ बृहस्पति का सप्तम भाव में राशि स्वामी चंद्रमा पर दृष्टि डालना जीवन में अनेक शुभ घटनाएं लेकर आएगा. अक्टूबर के अंतिम दिनों में कर्क राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने के मिलेंगे और मन की कई इच्छाएं भी पूरी होंगी. शत्रुओं, रोगों और कर्ज की समस्याओं पर विजय प्राप्त होगी और शुभ योग के प्रभाव से आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. आर्थिक, व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं काफी हद तक हल हो जाएंगी. उच्च पदस्थ लोगों से लाभदायक संपर्क बनेंगे.
गजेकसरी योग का कन्या राशि पर प्रभाव – गजकेसरी योग के कारण कन्या राशि वालों को हर सुख की प्राप्ति होगी और कई पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा. अगर आप मकान या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो शुभ योग के प्रभाव से अक्टूबर के अंतिम दिनों में खरीद सकते हैं. करियर के लिहाज से कन्या राशि वालों को कई लाभ होंगे, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहे हैं और बेहतर नौकरी में बदलाव का योग है. इन तीन दिनों में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उनका कुछ ही दिनों में अच्छा परिणाम अवश्य मिलेगा. संपत्ति का लाभ होगा और संपत्ति का मूल्य उल्लेखनीय रूप से बढ़ेगा.
गजेकसरी योग का तुला राशि पर प्रभाव – तुला राशि के दशम भाव में चंद्रमा और गुरु की परस्पर दृष्टि पूर्ण गजकेसरी योग बना रहा है. गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से अक्टूबर के अंतिम दिनों में तुला राशि वालों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और अचानक धन लाभ की भी संभावना बन रही है. उद्योग-धंधों में समृद्धि बढ़ेगी और बिजनेस के विस्तार के बारे में योजना बना सकते हैं. तुला राशि वालों की सेहत में सुधार देखने को मिलेगी और शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत नजर आएंगे. शुभ योग के प्रभाव से तुला राशि वालों के लाभदायक संपर्क बनेंगे और परिवार में खुशियां बनी रहेंगी. साथ ही जीवनसाथी की मदद से संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं.
गजेकसरी योग का वृश्चिक राशि पर प्रभाव – वृश्चिक राशि के भाग्य भाव में गुरु के साथ चंद्रमा की परस्पर दृष्टि अप्रत्याशित राजयोग का निर्माण हो रहा है. वृश्चिक राशि वालों को अक्टूबर के अंतिम दिनों में सभी विवादों से मुक्ति मिलेगी और वाणी व व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. वहीं जो लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वे अंतिम दिन में कर सकते हैं. वृश्चिक राशि वालों की शुभ योग के प्रभाव से कई दिशाओं से आय होगी और सिंगल जातकों की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात भी हो सकती है. वृश्चिक राशि वालों को सभी तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और राजनीतिक हस्तियों से संपर्क बढ़ेगा.
गजेकसरी योग का मकर राशि पर प्रभाव – मकर राशि में चंद्रमा सप्तम भाव में उच्च राशिस्थ गुरु के साथ समसप्तक दृष्टी का निर्माण करते हुए पूर्ण गजकेसरी योग बना रहा है. गजकेसरी योग के प्रभाव से मकर राशि वालों की कई चिंताएं दूर होंगी और भाग्य का हर कदम पर साथ भी मिलेगी. मकर राशि वालों के अंदर समझदारी बढ़ेगी और कई महत्वपूर्ण निर्णय अंतिम दिन में ले सकते हैं, जिससे भविष्य में अच्छा लाभ हो सकता है. आपको काम-धंधे में भी बड़ी सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शत्रुओं, रोगों और कर्ज की समस्याओं से आप काफी हद तक मुक्त रहेंगे. आय में कई तरह से वृद्धि होगी और मकान व वाहन के योग बनेंगे. अक्टूबर के अंतिम दिनों में आपको कई शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/gajakesari-yoga-2025-lucky-rashifal-jupiter-moon-conjunction-brings-fortune-mesh-kark-makar-and-these-six-zodiac-signs-in-last-three-days-of-october-photogallery-ws-kl-9784641.html
