Last Updated:
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को उनके प्रिय फूल अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. गेंदे के फूल से आरोग्य और समृद्धि मिलती है, गुड़हल से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. पारिजात संतान…और पढ़ें

1. गेंदे के फूल
गेंदे का फूल गणेशजी को सबसे अधिक प्रिय माना जाता है. पूजा के समय अक्सर लोग गणपति बप्पा को गेंदे की माला पहनाते हैं. शास्त्रों में वर्णन है कि गणेशजी को गेंदे के फूल अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ होता है और आरोग्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि गेंदे के फूल अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है और पैसों की दिक्कतें दूर होती हैं. गेंदे के फूल का पीला और नारंगी रंग ऊर्जा, प्रकाश और सकारात्मकता का प्रतीक है, जो जीवन में नई उमंग और खुशहाली लाता है.
2. गुड़हल के फूल
गणेशजी की पूजा में लाल गुड़हल का फूल विशेष महत्व रखता है. यह फूल शक्ति और विजय का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश को गुड़हल का फूल अर्पित करने से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है. जीवन में आ रही रुकावटें खत्म होती हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं. साथ ही माना जाता है कि गुड़हल का फूल चढ़ाने से घर में समृद्धि आती है और सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
पारिजात यानी हरसिंगार का फूल अपनी सुगंध और पवित्रता के लिए प्रसिद्ध है. भगवान गणेश को पारिजात के फूल अर्पित करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. जिन दंपतियों के जीवन में संतान प्राप्ति में बाधाएं आ रही हों, उन्हें गणेश चतुर्थी पर पारिजात का फूल जरूर चढ़ाना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि यह फूल भगवान गणेश को बहुत प्रिय है और उनकी कृपा से संतान संबंधी कष्ट दूर होते हैं.
कंद का फूल भी गणेशजी को अर्पित करने के लिए शुभ माना गया है. यह फूल जीवन में शांति और प्रेम का प्रतीक है. जो भक्त गणपति बप्पा को कंद के फूल चढ़ाते हैं, उनके परिवार में आपसी प्रेम और मधुरता बनी रहती है. घर में शांति और सौहार्द बढ़ता है और विवाद की स्थिति नहीं बनती. गणेशजी को यह फूल अर्पित करने से पारिवारिक जीवन में स्थिरता आती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
5. अपराजिता के फूल
अपराजिता का फूल नाम से ही स्पष्ट है कि यह विजय और सफलता का प्रतीक है. जिन लोगों की शादी में लगातार बाधाएं आ रही हों या विवाह में देरी हो रही हो, उन्हें गणेशजी को अपराजिता के फूल अर्पित करने चाहिए. मान्यता है कि यह फूल भगवान गणेश को प्रसन्न करता है और विवाह की सभी अड़चनें दूर करता है. साथ ही यह फूल जीवन में सफलता और इच्छाओं की पूर्ति का मार्ग खोलता है.
गणेश चतुर्थी का पर्व केवल भक्ति का ही नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी है. भगवान गणेश को उनके प्रिय फूल अर्पित करने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सारी बाधाएं दूर करते हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-ganesh-chaturthi-2025-best-flowers-to-offer-lord-ganesha-for-puja-ganpati-bappa-ko-kaun-se-phool-pasand-hai-ws-ekl-9558706.html