Home Astrology ganesh chaturthi 2025 best flowers to offer lord ganesha for puja ।...

ganesh chaturthi 2025 best flowers to offer lord ganesha for puja । गणेश चतुर्थी 2025 भगवान गणेश को चढ़ाएं उनके पसंदीदा ये 5 शुभ फूल

0


Last Updated:

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को उनके प्रिय फूल अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. गेंदे के फूल से आरोग्य और समृद्धि मिलती है, गुड़हल से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. पारिजात संतान…और पढ़ें

Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश को अर्पित करें ये 5 शुभ फूल, मिलेगी कृपाभगवान गणेश को कौन से फूल चढ़ाएं
Ganesh Chaturthi 2025 flowers: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन से शुरू होकर दस दिनों तक गणेश उत्सव पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माना जाता है, जो अपने भक्तों की हर परेशानी दूर करके उनके जीवन में सुख और समृद्धि का संचार करते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी पूजा में फूलों का विशेष महत्व होता है. फूल चढ़ाए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है क्योंकि फूल पवित्रता, सौंदर्य और श्रद्धा का प्रतीक होते हैं. भगवान गणेश को भी कुछ खास फूल बेहद प्रिय हैं और उन्हें ये फूल अर्पित करने से बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है. खासतौर पर गणेश चतुर्थी पर अगर आप सही फूलों का चयन करके बप्पा को अर्पित करते हैं तो उनकी कृपा से जीवन की हर बाधा दूर होती है. आइए जानते हैं कि इस गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को कौन से पांच फूल अर्पित करने चाहिए ताकि उनकी कृपा बनी रहे. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

1. गेंदे के फूल
गेंदे का फूल गणेशजी को सबसे अधिक प्रिय माना जाता है. पूजा के समय अक्सर लोग गणपति बप्पा को गेंदे की माला पहनाते हैं. शास्त्रों में वर्णन है कि गणेशजी को गेंदे के फूल अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ होता है और आरोग्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि गेंदे के फूल अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है और पैसों की दिक्कतें दूर होती हैं. गेंदे के फूल का पीला और नारंगी रंग ऊर्जा, प्रकाश और सकारात्मकता का प्रतीक है, जो जीवन में नई उमंग और खुशहाली लाता है.

2. गुड़हल के फूल
गणेशजी की पूजा में लाल गुड़हल का फूल विशेष महत्व रखता है. यह फूल शक्ति और विजय का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश को गुड़हल का फूल अर्पित करने से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है. जीवन में आ रही रुकावटें खत्म होती हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं. साथ ही माना जाता है कि गुड़हल का फूल चढ़ाने से घर में समृद्धि आती है और सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

3. पारिजात के फूल
पारिजात यानी हरसिंगार का फूल अपनी सुगंध और पवित्रता के लिए प्रसिद्ध है. भगवान गणेश को पारिजात के फूल अर्पित करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. जिन दंपतियों के जीवन में संतान प्राप्ति में बाधाएं आ रही हों, उन्हें गणेश चतुर्थी पर पारिजात का फूल जरूर चढ़ाना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि यह फूल भगवान गणेश को बहुत प्रिय है और उनकी कृपा से संतान संबंधी कष्ट दूर होते हैं.
4. कंद के फूल
कंद का फूल भी गणेशजी को अर्पित करने के लिए शुभ माना गया है. यह फूल जीवन में शांति और प्रेम का प्रतीक है. जो भक्त गणपति बप्पा को कंद के फूल चढ़ाते हैं, उनके परिवार में आपसी प्रेम और मधुरता बनी रहती है. घर में शांति और सौहार्द बढ़ता है और विवाद की स्थिति नहीं बनती. गणेशजी को यह फूल अर्पित करने से पारिवारिक जीवन में स्थिरता आती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- राह चलते अनजाने में नींबू-मिर्च पर पड़ गया पैर? तुरंत करें ये उपाय, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

5. अपराजिता के फूल
अपराजिता का फूल नाम से ही स्पष्ट है कि यह विजय और सफलता का प्रतीक है. जिन लोगों की शादी में लगातार बाधाएं आ रही हों या विवाह में देरी हो रही हो, उन्हें गणेशजी को अपराजिता के फूल अर्पित करने चाहिए. मान्यता है कि यह फूल भगवान गणेश को प्रसन्न करता है और विवाह की सभी अड़चनें दूर करता है. साथ ही यह फूल जीवन में सफलता और इच्छाओं की पूर्ति का मार्ग खोलता है.

गणेश चतुर्थी का पर्व केवल भक्ति का ही नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी है. भगवान गणेश को उनके प्रिय फूल अर्पित करने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सारी बाधाएं दूर करते हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश को अर्पित करें ये 5 शुभ फूल, मिलेगी कृपा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-ganesh-chaturthi-2025-best-flowers-to-offer-lord-ganesha-for-puja-ganpati-bappa-ko-kaun-se-phool-pasand-hai-ws-ekl-9558706.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version