Home Astrology Ganesh Chaturthi Durva Upay: आज गणेश चतुर्थी पर करें दूर्वा के 5...

Ganesh Chaturthi Durva Upay: आज गणेश चतुर्थी पर करें दूर्वा के 5 सरल उपाय, धन-दौलत से भर जाएगी तिजोरी!

0


Ganesh Chaturthi 2025 Durva Upay: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. भाद्रपद माह के शुक्ल की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी आज यानी 27 अगस्त को है. यह त्योहार 10 दिन तक यानी गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि, भगवान गणेशजी की कृपा पाने के लिए आज कई सारे उपाय किए जाते हैं. लेकिन दूर्वा का उपाय सबसे ज्यादा कारगर माना गया है.माना जाता है कि, भगवान गणेश को दूर्वा यानी दूब घास अति प्रिय है. इसलिए उनकी पूजा में इसका विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को दूर्वा चढ़ाने से विशेष लाभ होते हैं. अब सवाल है कि आखिर गणेशजी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? क्या हैं इसके फायदे? दूर्वा के किन उपायों से होगा लाभ? आइए जानते हैं इस बारे में-

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Shubh muhurat)

गणेश पूजा का शुभ समय दिन में 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक है. इस समय में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की स्थापना और पूजा विधि विधान से की जाएगी. गणेश चतुर्थी पर ब्रह्म मुहूर्त 04 बजकर 28 ए एम से सुबह 05 बजकर 12 ए एम तक है. उस दिन कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है. चतुर्थी का निशिता मुहूर्त 12:00 ए एम से 12:45 ए एम तक है.

गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं?

पौराणिक कथा के अनुसार, अनलासुर नाम राक्षस ने देवी और देवताओं को परेशान कर रखा था. इससे मुक्ति प्रदान करने के लिए गणेश जी सामने आए. उन्होंने अनलासुर से युद्ध किया और अंत में उसे जिंदा ही निगल गए. इससे उनकी पेट में जलन होने लगी, तो कश्‍यप ऋषि ने उनको दूर्वा खिलाया, जिससे उनके पेट की जलन शांत हुई. तब से दूर्वा गणेश जी की प्रिय हो गई. उन्होंने कहा कि जो भी भक्त उनको दूर्वा अर्पित करेगा, वे उसके सभी संकट हर लेंगे.
गणेश चतुर्थी के दिन किए जाने वाले दूर्वा के उपाय

धन-लाभ के लिए: एक लाल धागा, कपड़ा या रक्षा सूत्र लेकर उसमें कम से कम 21 दूर्वा बांध दें. उसके बाद पूजा के समय उस दूर्वा को गणेश जी के मस्तक पर चढ़ा दें. चतुर्थी या बुधवार के दिन इस उपाय को करें. फिर 10 दिनों पूजा के समय तक इस दूर्वा से जल गणेश जी को अर्पित करें. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आपके धन, सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. धन का संकट दूर होगा.

सुख-शांति के लिए: गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करें. उनको दूर्वा ​अर्पित करें. उसके बाद कुछ हरी दूर्वा लेकर उसे गाय को खिलाएं. य​ह उपाय 11 बुधवार करने से गृह क्लेश शांत होगा. परिवार में सुख और शांति आएगी. परिवार में प्रेम बढ़ेगा और बुध दोष फिर दूर होगा.

दरिद्रता दूर करने के लिए: आ​र्थिक संकट और दरिद्रता को दूर करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन दूर्वा और शुद्ध घी मिलाकर दीपक जलाएं. उसे गणेश जी की मूर्ति के सामने रखें. फिर ओम लक्ष्मी गणपतयै नमः मंत्र का जाप 108 बार करें.

सफलता के लिए: शत्रुओं पर विजय और कोर्ट केस से मुक्ति के लिए चतुर्थी तिथि को गणेश जी को 21 ​दूर्वा अर्पित करें और ॐ विघ्ननाशाय नमः मंत्र का जाप करें. यह तक तक करना है, जब तक आप सफल न हो जाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-2025-durva-upay-remedies-benefits-of-durva-for-wealth-happiness-and-peace-ws-kl-9555453.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version