Last Updated:
Dhaniya Pani Ke Fayde: अगर आप बाहर का ज्यादा मसालेदार या तला-भुना खाना खाते हैं और पेट की गर्मी की समस्या से परेशान हैं, तो यह उपाय अपनी दिनचर्या में शामिल करें. यह न केवल पेट की समस्या को ठीक करेगा, बल्कि आपको…और पढ़ें

Desi Nuskhe: आजकल फास्ट फूड और बाहर का तला-भुना खाना हमारी डाइट का हिस्सा बन गया है, लेकिन यही आदत पेट की गर्मी, जलन और असहजता जैसी समस्याओं की जड़ भी बनती है.
दवाइयों से राहत तो मिल जाती है, लेकिन एक आसान और घरेलू नुस्खा भी है, जिससे बिना खर्च के पेट की गर्मी को शांत किया जा सकता है.
एक्सपर्ट भावना रावत के मुताबिक, धनिया पाउडर का पानी इस समस्या का कारगर इलाज है. इससे आपकी पेट की समस्याओं से राहत मिलेगी.
इसके लिए बस एक गिलास पानी लें. उस में दो चम्मच धनिया पाउडर डाल दें. फिर स्वादानुसार नमक मिलाएं. इसे दिन में 1-2 बार पिएं.
3-5 दिनों में पेट की जलन और गर्मी से राहत मिलती है. यह नुस्खा न सिर्फ पाचन तंत्र को मजबूत करता है बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ाता है. इससे आपके पेट में जलन, ऐंठन या अन्य परेशानियां कम होती हैं.
धनिया पाउडर का यह उपाय सरल, सस्ता और असरदार है. यह पेट की गर्मी से छुटकारा दिलाने के साथ आपको सेहतमंद बनाए रखता है.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-coriander-water-benefits-pet-ki-jalan-ka-ilaj-sabut-dhaniya-desi-nuskhey-local18-9555329.html