Home Astrology Girgit Dekhana: समझ जाएं चमकने वाला है आपका भाग्य अगर दिख जाए...

Girgit Dekhana: समझ जाएं चमकने वाला है आपका भाग्य अगर दिख जाए गिरगिट, जानिए क्या है इसे देखने के लाभ

0


Last Updated:

Girgit Dekhana: गिरगिट का रंग बदलना अशुभ माना जाता है और यह धोखे का संकेत देता है. गिरगिट का दिखना या उससे जुड़ी घटनाएं हमारे जीवन में कुछ खास संकेत लेकर आती हैं. इन संकेतों को समझकर हम अपने जीवन को और बेहतर ब…और पढ़ें

समझ जाएं चमकने वाला है आपका भाग्य अगर दिख जाए गिरगिट

गिरगिट देखना शुभ या अशुभ

हाइलाइट्स

  • गिरगिट का रंग बदलना अशुभ संकेत है.
  • सोमवार और शनिवार को गिरगिट दिखना शुभ है.
  • गिरगिट का रास्ता काटना कार्य सिद्धि का संकेत है.

Girgit Dekhana: प्रकृति का अद्भुत नज़ारा गिरगिट है जो अपने रंग बदलने की क्षमता से हम सभी को चकित करता है. यह जीव न केवल अपनी रक्षा के लिए रंग बदलता है, बल्कि इसके दिखने से जुड़े हैं कुछ खास संकेत भी होते हैं जो हमारे जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. घर में गिरगिट का आना शुभ होता है, लेकिन इसे नुकसान पहुंचाए बिना भगा देना चाहिए. यदि गिरगिट शरीर पर गिर जाए, तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं. गिरगिट का रास्ता काटना कार्य सिद्धि का संकेत देता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य अशोक कुमार शास्त्री.

गिरगिट का रंग बदलना: एक अशुभ संकेत
अगर आपके सामने गिरगिट अपना रंग बदलता है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है. यह इशारा करता है कि आपका कोई करीबी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. इसलिए ऐसे समय में सतर्क रहना ज़रूरी है और अपने आसपास के लोगों पर ध्यान देना चाहिए.

गिरगिट की मृत्यु: नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक
गिरगिट का मरना या उसे मारना दोनों ही अशुभ माना जाता है. अगर आपको गिरगिट दिखे तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए भगाने की कोशिश करें. गिरगिट जिस स्थान पर मरता है वहां नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है जिससे उस स्थान की पवित्रता दूषित हो जाती है और कार्यों में रुकावट आने लगती है.

गिरगिट का दिखना: शुभ संकेत
सोमवार और शनिवार के दिन गिरगिट का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. यह आर्थिक लाभ का संकेत देता है और रुके हुए धन की प्राप्ति का योग बनाता है. अचानक कोई बड़ा लाभ होने की भी संभावना होती है.

गिरगिट का घर में आना: एक अच्छा संकेत
घर में गिरगिट का आना अच्छा माना जाता है लेकिन इसे बिना नुकसान पहुंचाए घर से भगा देना चाहिए क्योंकि यह नुकसान भी पहुंचा सकता है.

गिरगिट का शरीर पर गिरना: धन प्राप्ति का संकेत
गिरगिट आपके ऊपर चढ़ जाए या आपके ऊपर गिर जाए तो यह भी शुभ होता है. यह धन प्राप्ति का संकेत है. ध्यान रहे कि गिरगिट को कोई नुकसान न पहुंचाए.

गिरगिट का रास्ता काटना: कार्य सिद्धि का संकेत
आप किसी काम के लिए जा रहे हों और अचानक आपको गिरगिट दिख जाए या वह आपका रास्ता काट दे तो यह शुभ संकेत है. यह बताता है कि आपका काम बनने वाला है.

homeastro

समझ जाएं चमकने वाला है आपका भाग्य अगर दिख जाए गिरगिट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-your-luck-is-about-to-change-if-you-see-a-chameleon-somewhere-astrologer-opinion-9065280.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version