Home Astrology Happy Married Life: घर में कर लें ये छोटे सा बदलाव और...

Happy Married Life: घर में कर लें ये छोटे सा बदलाव और फिर देखें पति-पत्नी में कैसे बढ़ेगा प्यार

0


Last Updated:

Happy Married Life: लाल किताब के उपाय प्राकृतिक और आध्यात्मिक तरीके से शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं. लेकिन रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे की भावनाओं को समझना, धैर्य रखना और आपसी सम्मान भी जरूरी …और पढ़ें

घर में कर लें ये छोटे सा बदलाव और फिर देखें पति-पत्नी में कैसे बढ़ेगा प्यार

खुशहाल शादी के उपाय

हाइलाइट्स

  • लाल किताब के उपाय शादीशुदा जीवन में शांति ला सकते हैं.
  • हर शुक्रवार माता लक्ष्मी को लाल फूल चढ़ाएं.
  • रोज सुबह “ॐ शांति शांति शांति” मंत्र का जाप करें.

Happy Married Life: शादीशुदा जिंदगी में प्यार और शांति बनाए रखना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है, लेकिन लाल किताब के उपाय इसे आसान बना सकते हैं. ये उपाय ज्योतिष पर आधारित होते हैं और माना जाता है कि ये झगड़े कम करने और रिश्ते में प्यार बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच समझदारी और प्रेम बढ़े तो ये सरल उपाय आजमा सकते हैं. वहीं, कुंडली के अनुसार ज्योतिषीय सलाह लेकर व्यक्तिगत उपाय अपनाने से भी वैवाहिक समस्याएं कम हो सकती हैं. इस बारे में बता रहे हैं, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा.

लाल किताब के उपाय जो रिश्ते को बेहतर बनाएंगे

  • हर शुक्रवार माता लक्ष्मी को लाल फूल चढ़ाएं: हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी को लाल फूल चढ़ाने से रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा आती है और लड़ाई-झगड़े कम होते हैं.
  • रोज सुबह शांति मंत्र का जाप करें: हर सुबह “ॐ शांति शांति शांति” मंत्र का जाप करें. यह मन को शांत रखता है और पति-पत्नी के बीच समझदारी बढ़ाता है.
  • शनिवार को पीपल के पेड़ पर जलाएं दीपक: सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि ग्रह का प्रभाव कम होता है और घर में शांति बनी रहती है.

भाग्यशाली रत्न पहनें

  • पुखराज (Yellow Sapphire) से रिश्ते में सम्मान और बातचीत बेहतर होती है.
  • पन्ना (Emerald) भावनात्मक संतुलन और समझदारी को बढ़ाता है.

हर गुरुवार अपने जीवनसाथी के साथ मीठा बांटें: गुरुवार को कोई मीठी चीज बनाकर अपने पार्टनर के साथ खाने से रिश्ते में मिठास बढ़ती है और कड़वाहट दूर होती है.

बेडरूम में चांदी का हाथी रखें: लाल किताब के अनुसार बेडरूम में चांदी का हाथी रखने से शादीशुदा जीवन में शांति और प्यार बना रहता है.

शुक्रवार को सफेद चीजों का दान करें: शुक्र ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के लिए चावल, दूध या चीनी का दान करें. इससे रिश्ते की समस्याएं कम हो सकती हैं.

ज्योतिष से कैसे मिल सकती है मदद?

  • कुंडली का विश्लेषण: पति-पत्नी के रिश्ते में आ रही दिक्कतों का कारण कुंडली के ग्रहों की स्थिति से पता लगाया जा सकता है.
  • व्यक्तिगत उपाय: अपनी कुंडली के अनुसार सही उपाय जानने के लिए ज्योतिषी से सलाह लें.
  • सरल उपाय: कमरे में सफेद कपड़ा रखना शांति बनाए रखने में मदद कर सकता है.
homeastro

घर में कर लें ये छोटे सा बदलाव और फिर देखें पति-पत्नी में कैसे बढ़ेगा प्यार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-lal-kitab-tips-for-love-and-peace-in-married-life-lal-kitab-aasan-upay-in-hindi-for-married-life-9079401.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version