बर्थडे यानि जन्मदिन हर व्यक्ति के लिए खास होता है. हर आदमी अपने अनुसार उसका उत्सव मनाता है. कोई मंदिर जाकर पूजा पाठ करता है, दान करता है. मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन करता है. गरीबों को भोजन, कपड़ा, मिठाई आदि बांटता है. अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करता है. कोई दोस्तों के साथ पार्टी करता है. वर्तमान समय में सामान्य प्रचलन है कि बर्थडे पर लोग केक काटकर खुशियां मनाते हैं. कई बार लोग देखादेखी या फिर अनजाने में ऐसा करते हैं. तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य लोगों को अपने बर्थडे पर केक काटने से मना करते हैं. केक काटने से व्यक्ति को ही नुकसान होता है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य से जानते हैं कि बर्थडे पर केक क्यों नहीं काटना चाहिए? इससे क्या हानि है?
बर्थडे पर केक क्यों नहीं काटना चाहिए?
जगद्गुरु रामभद्राचार्य कहते है कि एक वर्ष पूरे होने पर व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाता है. आजकल जन्मदिन मनाते समय लोग इतना गलत करते हैं, शराब की हजारों बोतलें टूट जाती हैं, केट कटता है. जिस बच्चे को 10 साल जीना है, वह तो 5 साल की जीवित रहेगा. इस वजह से आप जन्मदिन पर कभी भी केक मत काटें. कभी ऐसी पार्टी मत कीजिए. उनके कहने का तात्पर्य यह है कि केक काटने से आयु में कमी होती है.
कैसे मनाएं जन्मदिन?
रामभद्राचार्य का कहना है कि अगर आपको अपना जन्मदिन मनाना है तो आप बर्थडे के दिन सुंदरकांड का पाठ कराएं. हनुमान जी की कृपा से आपका बालक चिरंजीवी रहेगा. इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि आपको अपने बेटे और बेटी दोनों का ही जन्मदिन मनाना चाहिए. इसमें भेद नहीं करना चाहिए.
अपने बच्चे को जरूर सिखाएं ये बात
माता पिता अपने बच्चों की सही परवरिश के लिए परेशान रहते हैं. उसे अच्छे संस्कार देना चाहते हैं. ऐसे लोगों को रामभद्राचार्य का कहना है कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन भगवान राम को प्रणाम करवा दें. अंडे न खिलाएं. भगवान राम की कृपा से आपके बच्चे का कल्याण होगा. प्रभु राम के आशीर्वाद से उसे हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. वह हर परीक्षा में पास होगा.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 09:57 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/how-to-celebrate-birthday-as-per-rambhadracharya-birthday-me-cake-katna-chahiye-ya-nahi-8946370.html