Home Astrology if students carry a bag of these colors he will concentrate on...

if students carry a bag of these colors he will concentrate on his studies according to astrology।किस रंग का स्कूल बैग आपके बच्चे के लिए रहेगा सबसे बेहतर? पढ़ाई में बढ़ेगा फोकस! जानें एस्ट्रोलॉजर से

0


Last Updated:

School Bag Color : स्कूल बैग सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि बच्चे के पूरे साल का साथी होता है. इसलिए उसके रंग को नजरअंदाज न करें. अगर थोड़ी सी समझदारी से सही रंग चुना जाए, तो बच्चा पढ़ाई में और बेहतर कर सकता है.

किस रंग का स्कूल बैग आपके बच्चे के लिए रहेगा सबसे बेहतर? पढ़ाई में बढ़ेगा फोकस

किस रंग का हो स्कूल बैग?

हाइलाइट्स

  • हरे और पीले रंग के बैग पढ़ाई में मददगार हो सकते हैं.
  • लाल, सफेद और नारंगी रंग के बैग ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं.
  • नीले और काले रंग के बैग से बचें, ये मन पर दबाव डाल सकते हैं.

School Bag Color : हर साल जब नया सत्र शुरू होता है, तो बच्चों के लिए नई किताबों, कॉपियों और ज़रूरी चीजों की खरीदारी होती है. इन सबमें सबसे खास होता है स्कूल बैग. ये सिर्फ एक बैग नहीं होता, बल्कि पूरे साल बच्चे की पढ़ाई और दिनचर्या का हिस्सा बनता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्कूल बैग का रंग भी आपके बच्चे के मन और ध्यान पर असर डाल सकता है? अगली बार जब आप स्कूल बैग खरीदने जाएं, तो सिर्फ स्टाइल नहीं, रंग का असर भी ज़रूर सोचें. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

जी हां, हाल ही में एक एस्ट्रोलॉजर ने बताया है कि कुछ रंग ऐसे होते हैं जो बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव, ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं. वहीं कुछ रंग ऐसे भी हैं जिनका असर उल्टा हो सकता है.

कौन से रंग चुनें?
हरा और पीला
इन दोनों रंगों को सबसे शुभ माना गया है. हरे रंग को शांति और संतुलन से जोड़ा जाता है, जबकि पीला रंग सीखने की रुचि और तेज दिमाग का प्रतीक है. जब बच्चा हरे या पीले रंग का बैग इस्तेमाल करता है, तो उसके भीतर सकारात्मक सोच और ध्यान केंद्रित करने की ताकत बढ़ती है.

लाल, सफेद और नारंगी
लाल रंग उत्साह और जोश का प्रतीक है. अगर बच्चा थोड़ा सुस्त है या पढ़ाई में दिल नहीं लगाता, तो लाल रंग का बैग उसे एक्टिव कर सकता है. सफेद रंग साफ मन और सच्चाई का संकेत है. ये रंग मानसिक रूप से स्थिरता लाता है. वहीं नारंगी रंग ऊर्जा और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है.

किन रंगों से बचें?
नीला और काला
भले ही ये रंग दिखने में बहुत अच्छे लगते हों, लेकिन एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से ये रंग बच्चों के मन पर दबाव डाल सकते हैं. नीला रंग अक्सर अकेलेपन और चिंता से जुड़ा होता है, जबकि काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है. इन रंगों के बैग बच्चे के मूड को उदास या अनमोटिवेटेड बना सकते हैं.

क्या कहता है बाजार?
आजकल बाजार में हर डिजाइन और हर रंग के बैग मिलते हैं. बच्चे अक्सर अपनी पसंद से बैग चुनना चाहते हैं, जो बिल्कुल ठीक है. लेकिन अगर रंगों का थोड़ा सा ध्यान रखा जाए, तो वही बैग पढ़ाई में मददगार भी बन सकता है.

homeastro

किस रंग का स्कूल बैग आपके बच्चे के लिए रहेगा सबसे बेहतर? पढ़ाई में बढ़ेगा फोकस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-if-students-carry-a-bag-of-these-colors-he-will-concentrate-on-his-studies-according-to-astrology-ws-l-9190236.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version