Home Astrology Lord Shiva Lesson: जीवन में अपनाएं महादेव की ये 4 बातें, खुशियों...

Lord Shiva Lesson: जीवन में अपनाएं महादेव की ये 4 बातें, खुशियों से भर जाएगी झोली

0


Last Updated:

भगवान शिव की पूजा और व्रत करने का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान महादेव की सच्चे मन से पूजा और व्रत करने से साधक को जीवन में सफलता मिलती है और धन का लाभ मिलता है. इसके अलावा, कुछ बातों का अनुसरण महा…और पढ़ें

Lord Shiva: जीवन में अपनाएं महादेव की ये 4 बातें, खुशियों से भर जाएगी झोली

जीवन में अपनाएं महादेव की ये 4 बातें

Lord Shiva Lesson: हिंदू धर्म में महादेव को देवों के देव कहा जाता है. माना जाता है कि अगर सभी देवी-देवताओं में सबसे सरल किसी की भक्ती है तो वो हैं महादेव. सबसे ज्यादा वरदान देने वाले देवताओं में भी महादेव सर्वप्रथम हैं, क्योंकि भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सिर्फ सच्चा भाव चाहिए. वे एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं.

हालांकि, सोमवार के दिन भगवान शिव के संग मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन अगर आप अपने जीवन में अपार खुशियां चाहते हैं, तो भगवान शिव की कुछ महत्वपूर्ण बातों को जरुर अपनाएं. पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं कि महादेव की इन बातों को जीवन में अपनाकर महादेव की विशेष कृपा पा सकते हैं और इससे आपके सभी रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे.

जीवन में अपनाने योग्य महादेव की ये 5 बातें

शांति से करें सारे काम
भगवान शिव के छवि की बात करें तो उनके मस्तक पर चंद्रमा विराजमान है, चंद्रमा शांति और शीतलता का प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में भगवान शिव के रुप को देखते हुए हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति को शांति बनाकर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हमारे जीवन में दुख क्यों आते हैं? सुख से क्या है इसका कनेक्शन, प्रेमानंद महाराज ने बताया कारण, आप भी जानें

महिला का सम्मान करना
शास्त्रों में भी यब बात विख्यात है कि भगवान शिव ने कभी नर-नारी में भेद नहीं किया और मां पार्वती के रौद्र रुप काली मां को शांत करने के लिए वे उनके पैरों के नीचे तक आ गए थे. ऐसे में हमें महादेव से यह सीखना चाहिए कि पत्नी और महिला का हमेशा ही सम्मान करना चाहिए.

मन में मदद का भाव
शास्त्रों के अनुसार, हम जब भी भगवान शिव के बारे में पढ़ते या जानते हैं तो हमें हमेशा यही बात जानने को मिलती है कि भोलेनाथ बहुत ही सेवा भावी व जन कल्याण की मदद के लिए तत्पर रहे. इसका उदाहरण जो कि हम सब जानते हैं कि भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान सभी देवी-देवों को बचाने के लिए खुद विष ग्रहण किया था. उन्होंने इस बात का उदाहरण तय किया कि हम जितना दूसरों की मदद करेंगे उतना आपको सम्मान और प्रेम मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा पर दिनभर रहेंगे ये शुभ योग, पूजन से शुभ फलों की होगी प्राप्ति, जानें तिथि और मुहूर्त

समानता का भाव
महादेव के स्वभाव को हम सभी जानते हैं. उन्होंने कभी अपने भक्तों और देवी-देवताओं में फर्क नहीं समझा. उनके द्वारा भक्ति करने वालों के प्रति वे समान भाव रखते हैं. फिर चाहे असुर हो, देवी-देवता भोलेनाथ अपने हर एक भक्त के लिए भगवान एक समानता का भाव रखते हैं. भगवान के इस भाव से हमें भी सभी लोगों के प्रति समान भाव रखना सीखना चाहिए और सभी को एक दृष्टि से देखना चाहिए.

homeastro

Lord Shiva: जीवन में अपनाएं महादेव की ये 4 बातें, खुशियों से भर जाएगी झोली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/lord-shiva-lesson-you-must-learn-from-mahadev-for-success-in-life-8955623.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version