Home Dharma Mauni Amavasya 2025 Upay: मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार करें उपाय, आर्थिक...

Mauni Amavasya 2025 Upay: मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार करें उपाय, आर्थिक उन्नति सहित सुख-समृद्धि के खुलेंगे द्वार

0


Last Updated:

मौनी अमावस्या 2025, 29 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन पितरों का तर्पण, पवित्र नदी में स्नान और दान का महत्व है. ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार, हर राशि के जातकों के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं.

Mauni Amavasya:मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार करें उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार करें उपाय, आर्थिक उन्नति सहित सुख-समृद्धि के खुलेंगे द्वार

Mauni Amavasya 2025 Upay: अमावस्या तिथि का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इस दिन पितरों का तर्पण करने का विधान होता है साथ ही पवित्र नदी में स्नान व दान करने का भी बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025, बुधवार के दिन मनाई जाएगी.

ज्योतिषगणना के अनुसार यह दिन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से भी बहुत अच्छा माना जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरुप हर राशि के जातकों को इसका लाभ मिलेगा, ऐसे में अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किये जाएं तो यह बहुत ही अच्छे परिणाम पहुंचा सकता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर किन राशि के जातकों को कौन सा उपाय करना लाभप्रद हो सकता है.

मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन मेष राशि के जातक हनुमान जी की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपके लिए शुभफलदायी होगा. इसके साथ ही इस दिन मौन व्रत रख सकते हैं तो जरुर करें.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक मौनी अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें व साथ ही श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे आपके उपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और पैसों से जुड़ी समस्याएं भी खत्म होंगी.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: अगर आप भी कुर्सी पर क्रॉस लेग करके बैठते हैं, तो आज ही छोड़ दें, वरना जॉब पर पड़ेगा बुरा असर!

मिथुन राशि
इस राशि के जातकों को मौनी अमावस्या के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करना शुभदायी साबित होगा. इस दिन आप गाय को चारा खिलाएं और विष्णु जी से अपने सुखी जीवन की कामना करें.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को इस दिन दूध में चीनी मिलाकर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

सिंह राशि
मौनी अमावस्या के दिन सिंह राशि के जातकों को इस दिन सूर्यदेव की आराधना करना चाहिए. सुबह उठकर सबसे पहले सूर्य को अर्घ्य दें. अगर पानी में थोड़ा गुड़ जाल लें तो इससे आपको सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होगी और पारिवारिक और आर्थिक सुख की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: ये हैं महाकुंभ 2025 के 6 सबसे प्रसिद्ध अखाड़े, क्या है इनका नाम और महत्व, यहां जानें सबकुछ

कन्या राशि
मौनी अमावस्या के दिन कन्या राशि के जातकों को विष्णु जी की पूजा करना लाभप्रद रहेगा. इसके साथ ही अगर हो सके तो हरी सब्जियों या अनाज का दान करना चाहिए. आर्थिक स्थिति को दृढ़ करने के लिये अच्छा रहता है.

तुला राशि
तुला राशि के जातक मौनी अमावस्या के दिन मां संतोषी की पूजा कर सकते हैं, इससे इन्हें सुख-सुविधाओं से संबंधित लाभ मिल सकता है. इस दिन आपके लिए इत्र का दान करना अच्छा साबित हो सकता है.

वृश्चिक राशि
मौनी अमावस्या के दिन वृश्चिक राशि के जातक को हनुमान जी की आराधना करना व साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करना अच्छा साबित होता है. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है.

धनु राशि
मौनी अमावस्या के दिन धनु राशि के जातक विष्णु जी की विधि-विधान से पूजा करें और विष्णु सहस्नाम का पाठ करें. यह उपाय आपके जीवन में आर्थिक और मानसिक स्टेबिलीटी लाता है.

मकर राशि
मकर राशि के जातक भगवान शिव की पूजा करें व उनसे अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करें. इस दिन सरसों के तेल का दान आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है.

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए मौनी अमावस्या का दिन बहुत अच्छा साबित होने वाला है. जरुरतमंद लोगों को इस दिन व्स्त्र दान करना आपकी तरक्की के मार्ग खोल सकता है.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को मौनी अमावस्या के दिन अपने सामर्थ्य अनुसार चने की दान का दान करना शुभफलदायी हो सकता है. इसके साथ ही अगर हो सके तो विष्णु जी के मंदिर में जाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, मानसिक बल मिलेगा.

homedharm

Mauni Amavasya:मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार करें उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version