Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए यह दिन रोमांटिक रहेगा. इस दिन पति-पत्नियों के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. मकर राशि के जातकों को इस दिन नया वाहन और नई प्रॉपर्टी खरीदने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है, क्योंकि…और पढ़ें
मकर राशि
हाइलाइट्स
- मकर राशि के जातकों के लिए भागदौड़ भरा दिन रहेगा.
- नौकरीपेशा लोगों के लिए काम का अतिरिक्त भार रहेगा.
- नया वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं.
करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए 22 फरवरी, शनिवार का दिन भारी रहेगा. एक तरह से यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए भाग-दौड़ भरा साबित होगा. विशेषकर नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए शनिवार का दिन बेहद भाग-दौड़ भरा रहेगा. नौकरी पेशा लोगों के ऊपर इस दिन ऑफिस में भी काम का अतिरिक्त भार बना रहेगा. हालांकि मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए यह दिन रोमांटिक रहेगा. इस दिन पति-पत्नियों के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. मकर राशि के जातकों को इस दिन नया वाहन और नई प्रॉपर्टी खरीदने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है, क्योंकि इस दिन नई प्रॉपर्टी और नया वाहन खरीदने के पूर्ण योग बन रहे हैं.
मकर राशि के जातकों के लिए भागदौड़ भरा दिन
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 22 फरवरी 2025, शनिवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन जेष्टा नक्षत्र में नवमी तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि 22 फरवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए भागदौड़ भरा रहेगा. मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन और भी ज्यादा भारी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के ऊपर आज के दिन कार्य का भार और भागा दौड़ी जैसी स्थिति बनी रहेगी. ज्योतिषी के अनुसार, नौकरीपेशा जातकों के ट्रांसफर होने के भी पूर्ण योग रहेंगे.
दांपत्य जीवन वालों के लिए यह दिन खास रहेगा. पति-पत्नी के बीच इस दिन मधुर संबंध बने रहेंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन खास रहेगा. किसी परीक्षा को पास करने के आज पूर्ण योग रहेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह दिन खास रहेगा. इस दिन व्यापारी वर्ग के लोगों को आकस्मिक धन प्राप्ति के योग है और व्यापार का भी विस्तार इस दिन होगा.
जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के जातकों को 22 फरवरी के दिन आवश्यक खर्चों से बचना होगा. नया वाहन और नई प्रॉपर्टी खरीदने के भी इस दिन पूर्ण योग रहेंगे. 22 फरवरी के दिन मकर राशि के जातकों के उपाय के रूप में प्रातः काल सुबह के 6:00 से लेकर 9:00 के बीच पीपल के वृक्ष के नीचे एक सरसों का दीपक प्रज्वलित करके आना है.
Karauli,Rajasthan
February 22, 2025, 02:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-capricorn-horoscope-today-aaj-ka-makar-rashifal-love-career-business-extra-workload-in-office-local18-9050022.html
