Home Astrology Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के राशि अनुसार उपाय, जीवन में घुल...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के राशि अनुसार उपाय, जीवन में घुल जाएगी मिठास, साल भर नहीं आएगी परेशानी!

0



हाइलाइट्स

सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है.जिसे हर वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है.

Makar sankranti 2025 Upay : सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे हर वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के कारण मनाया जाता है. मकर संक्रांति का त्योहार भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है. इस दिन को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण भी बहुत खास माना है. प्रचलित मान्यता के अनुसार इस दिन किए गए उपाय व्यक्ति के जीवन में समृद्धि, खुशहाली और सफलता लाते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन राशियों के अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो व्यक्ति के जीवन में खुशियां बढ़ सकती हैं और साल भर किसी भी कार्य में रुकावट नहीं आएगी.

1. मेष राशि
अगर आपकी राशि मेष है तो आपके लिए मकर संक्रांति पर किसी शुभ स्थान पर दीप जलाने और तिल के लड्डू खाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. साथ ही, इस दिन गरीबों को तिल या तिल से बनी चीजें दान करने से जीवन में समृद्धि आती है. यह उपाय शांति और सुख का प्रतीक माना जाता है.

2. वृषभ राशि
जिन जातकों की राशि वृषभ है उन लोगों को इस दिन किसी प्रिय वस्तु का दान करना चाहिए. यह दान न सिर्फ पुण्य कमाता है, बल्कि जीवन में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करता है. इस दिन गेंहू या चावल का दान करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन गाय को खाने के लिए गुड़ और तिल जरूर दें. यह उपाय मानसिक शांति और बौद्धिक विकास में मदद करता है. इस दिन उबटन लगा कर स्नान करने का बड़ा महत्व है.

4. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को इस दिन जल में तिल डालकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद किसी मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करें. यह उपाय स्वास्थ्य और सुख-शांति के लिए लाभकारी होता है.

5. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस दिन किसी भी प्रकार का दान करें. विशेष रूप से लोहे की वस्तुएं दान करने से व्यापार में तरक्की मिलती है. साथ ही, अपने प्रियजनों को तिल का प्रसाद देकर रिश्तों में मधुरता लाएं.

6. कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मकर संक्रांति पर तिल, गुड़ और चिउड़े का सेवन करना शुभ होता है. इसके अलावा, इस दिन केले के पौधे का पूजन करने से समृद्धि आती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

7. तुला राशि
तुला राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर शहद का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन पीले रंग की वस्तुएं दान करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और सफलता प्राप्त होती है.

8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक मकर संक्रांति के दिन गाय के बछड़े को कुछ ताजे पत्ते और चारा जरूर दें. इसके साथ ही तिल और गुड़ का दान करें, जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आने वाली सभी परेशानियां दूर होती हैं.

9. धनु राशि
धनु राशि के लोग इस दिन खास तौर पर चांदी या कांसे के बर्तन दान करें. इससे जीवन में सुख-शांति आती है और किसी भी काम में परेशानी नहीं आता. इसके साथ ही भगवान सूर्य की पूजा भी करनी चाहिए.

10. मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए मकर संक्रांति का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन घर में ताजे फल, तिल, और गुड़ का सेवन करें और जरूरतमंदों को दान दें. इस दिन व्रत करने से न सिर्फ पुण्य मिलता है, बल्कि जीवन की सभी परेशानियां भी दूर होती हैं.

11. कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों को मकर संक्रांति के दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए और सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. इस दिन दान करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है, खासकर तिल का दान.

12. मीन राशि
मीन राशि वाले जातक इस दिन किसी गरीब को भोजन कराएं और तिल का दान करें. इस दिन स्नान करने के बाद मांसाहार से बचना चाहिए, ताकि जीवन में सकारात्मकता बनी रहे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-makar-sankranti-2025-upay-according-to-zodiac-signs-rashi-ke-anusar-kare-upay-8932802.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version