Home Astrology March Kharid Shubh Muhurat 2025: मार्च में खरीदना है नया वाहन या...

March Kharid Shubh Muhurat 2025: मार्च में खरीदना है नया वाहन या मकान, देखें खरीदी शुभ मुहूर्त और तारीख

0


Last Updated:

March Kharid Shubh Muhurat 2025 Date Time: मार्च 2025 का प्रारंभ आज से हो गया है. शुभ मुहूर्त में खरीदा गया वाहन, मकान आदि व्यक्ति के उन्नति में सहायक होता है. यदि आप बिना शुभ मुहूर्त के मकान की खरीदारी करते है…और पढ़ें

मार्च 2025 में खरीदना है नया वाहन या मकान, देखें खरीदी शुभ मुहूर्त और तारीख

मार्च 2025 में वाहन और मकान खरीदने के शुभ मुहूर्त.

हाइलाइट्स

  • मार्च 2025 में नए वाहन की खरीदारी के लिए 10 शुभ मुहूर्त हैं.
  • मार्च में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 6 शुभ मुहूर्त हैं.
  • शुभ मुहूर्त में खरीदा गया वाहन, मकान उन्नति में सहायक होता है.

मार्च 2025 का प्रारंभ आज से हो गया है. यदि मार्च के महीने में आपको नई गाड़ी खरीदनी है या फिर परिवार के लिए नया मकान लेना है, या प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करानी है तो आपको शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए. शुभ मुहूर्त में खरीदा गया वाहन, मकान आदि व्यक्ति के उन्नति में सहायक होता है. यदि आप बिना शुभ मुहूर्त के मकान की खरीदारी करते हैं तो वह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है. वहीं अशुभ मुहूर्त में या बिना शुभ मुहूर्त का विचार किए आप वाहन खरीदते हैं तो वह आपके लिए कष्टकारी हो सकता है. उससे दुर्घटना की आशंका बनी रह सकती है. इस वजह से ही शुभ मुहूर्त में ये कार्य करना फलदायी माना जाता है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं मार्च खरीदी शुभ मुहूर्त और तारीखों के बारे में.

मार्च 2025 वाहन खरीद शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार देखा जाए तो मार्च 2025 में नए वाहन की खरीदारी के लिए 10 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. आप मार्च की 2, 6, 7, 9, 10, 16, 17, 19, 20 और 27 तारीख में से किसी भी एक का चयन कर सकते है. आइए जानते हैं वाहन खरीद शुभ मुहूर्त.

2 मार्च, दिन: रविवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 08:59 ए एम से 09:01 पी एम
नक्षत्र: रेवती
तिथि: तृतीया

6 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 10:50 ए एम से अगले दिन 06:40 ए एम
नक्षत्र: रोहिणी, मृगशिरा
तिथि: अष्टमी

7 मार्च, दिन: शुक्रवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 06:40 ए एम से 09:18 ए एम
नक्षत्र: मृगशिरा
तिथि: अष्टमी

9 मार्च, दिन: रविवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 06:38 ए एम से अगले दिन 06:36 ए एम
नक्षत्र: पुनर्वसु, पुष्य
तिथि: दशमी, एकादशी

10 मार्च, दिन: सोमवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 06:36 ए एम से 07:44 ए एम
नक्षत्र:पुष्य
तिथि: एकादशी

16 मार्च, दिन: रविवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 04:58 पी एम से अगले दिन 06:28 ए एम
नक्षत्र: चित्रा
तिथि: तृतीया

17 मार्च, दिन: सोमवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 06:28 ए एम से 07:33 पी एम
नक्षत्र:चित्रा, स्वाति
तिथि: तृतीया

19 मार्च, दिन: बुधवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 08:50 पी एम से अगले दिन 06:25 ए एम
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: पञ्चमी, षष्ठी

20 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 06:25 ए एम से 11:31 पी एम
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: षष्ठी

27 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, वाहन खरीद मुहूर्त: 06:17 ए एम से 11:03 पी एम
नक्षत्र: शतभिषा
तिथि: त्रयोदशी

मार्च 2025 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन मुहूर्त
मार्च के महीने में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 6 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 6, 7, 13, 20, 21, 27 और 28 तरीखों में नए मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट आदि की रजिस्ट्री करा सकते हैं.

6 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 12:05 ए एम से अगले दिन 06:40 ए एम
नक्षत्र: मृगशिरा
तिथि: अष्टमी

7 मार्च, दिन: शुक्रवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 06:40 ए एम से 11:32 पी एम
नक्षत्र: मृगशिरा
तिथि: अष्टमी, नवमी

13 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 06:33 ए एम से अगले दिन 06:19 ए एम
नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी
तिथि: चतुर्दशी, पूर्णिमा

20 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 06:25 ए एम से 11:31 पी एम
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: षष्ठी

21 मार्च, दिन: शुक्रवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 01:46 ए एम से अगले दिन 06:23 ए एम
नक्षत्र: मूल
तिथि: सप्तमी, अष्टमी

27 मार्च, दिन: बृहस्पतिवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 12:34 ए एम से अगले 06:16 ए एम
नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद
तिथि: चतुर्दशी

28 मार्च, दिन: शुक्रवार, प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: 06:16 ए एम से 10:09 पी एम
नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद
तिथि: चतुर्दशी, अमावस्या

homedharm

मार्च 2025 में खरीदना है नया वाहन या मकान, देखें खरीदी शुभ मुहूर्त और तारीख


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/march-kharid-shubh-muhurat-2025-date-auspicious-time-day-for-vahan-makan-property-purchase-9067980.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version