Home Astrology Numerology: किसी के साथ छल-कपट नहीं करतीं इस मूलांक की लड़कियां, पैसों...

Numerology: किसी के साथ छल-कपट नहीं करतीं इस मूलांक की लड़कियां, पैसों के मामले में होती हैं बेहद खर्चीली!

0


Mulank 2 Personality: जिन महिलाओं का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 2 बनता है. इस अंक के स्वामी चंद्रमा हैं, जो मन, भावनाओं और कल्पनाओं के प्रतीक माने जाते हैं. यही कारण है कि मूलांक 2 की महिलाओं में एक विशेष प्रकार की कोमलता, भावुकता और रचनात्मकता देखने को मिलती है. मूलांक 2 की महिलाओं के के बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट और ज्योतिष रवि पाराशर.

मूलांक 2 की महिलाओं का स्वभाव
इनका स्वभाव सीधा-सादा, दयालु और बेहद संवेदनशील होता है. यह जल्दी किसी से घुलती-मिलती नहीं, लेकिन जब किसी से जुड़ जाती हैं तो सच्चे मन से रिश्ता निभाती हैं.

बातचीत का अंदाज़
इनका बातचीत करने का तरीका बेहद प्रभावशाली होता है और वे लगभग हर विषय में जानकारी रखती हैं, लेकिन कभी भी किसी पर अपनी बात थोपती नहीं. इन्हें लंबी बातें करना पसंद होता है.

ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: अगर सपने में नजर आएं ये चीजें, तो हो जाएं सावधान ! बड़ी मुसीबत का मिलता है संकेत

दिल की होती हैं साफ
दिल की साफ ये महिलाएं कभी किसी के साथ छल-कपट नहीं करतीं और यही कारण है कि उनकी सहेलियां उन्हें बहुत प्यार करती हैं. मूलांक 2 की महिलाएं खर्चीली होती हैं. दोस्तों के साथ पार्टी या किसी जरूरत में पैसे खर्च करने से नहीं कतरातीं.

करियर
करियर की बात करें तो मूलांक 2 की महिलाएं फैशन, कपड़ा, सिलाई-कढ़ाई, ट्रैवलिंग, होटल, और कला से जुड़े क्षेत्रों में बहुत सफल होती हैं. ये नौकरी को लेकर थोड़ी अस्थिर हो सकती हैं- जल्दी बोर हो जाती हैं या किसी अधिकारी से असहमति होने पर नौकरी बदल देती हैं.

प्रेम जीवन और विवाह
प्रेम के मामले में ये महिलाएं भावुक, कल्पनाशील लेकिन झिझकने वाली होती हैं. इन्हें जब किसी से सच्चा प्रेम होता है तो ये उसे अपने दिल में बहुत जगह देती हैं, लेकिन अपने मन की बात कह नहीं पातीं. इनका विवाह अक्सर थोड़ी देरी से या किसी कठिनाई के बाद होता है, लेकिन इनके साथी से इन्हें सहयोग मिलने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें- Hanuman Mandir: बेहद प्रसिद्ध है यह हनुमान मंदिर, पूरी होती है पुत्र की मनोकामना ! दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग

स्वास्थ्य
इनका स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहता है, लेकिन सर्दी, खांसी, और कफ की समस्या थोड़ी अधिक होती है.

जीवन की विशेष बातें
इनका जीवन संघर्षों से भरा जरूर होता है, लेकिन 30 से 42 वर्ष के बीच इनका सौभाग्य प्रबल होने लगता है. ये जीवन में धीरे-धीरे सफलता की ऊंचाइयों को छूती हैं.

धन संबंधी बातें
धन के मामले में इनका जीवन संघर्षपूर्ण होता है. ये धन जल्दी खर्च कर देती हैं लेकिन समय पर भगवान की कृपा से सहायता भी मिलती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mulank-2-women-personality-with-root-number-2-are-gentle-creative-and-sensitive-9180673.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version