Numerology Number 2 Name: अंक ज्योतिष में जिस प्रकार से डेट ऑफ बर्थ यानि जन्म की तारीख महत्वपूर्ण होती है, वैसे ही व्यक्ति का नाम भी महत्वपूर्ण होता है. जब हम किसी के डेट ऑफ बर्थ से मूलांक और भाग्यांक निकालते हैं तो यह भी देखा जाता है कि आपके मूलांक से आपका नाम मैच कर रहा है या नहीं? आपके नाम का पहला अक्षर आपके मूलांक के अनुकूल है या नहीं? यदि नाम का पहला अक्षर और आपका मूलांक मैच नहीं करता है या पूरे नाम को जोड़कर आने वाली संख्या आपके मूलांक से मैच नहीं करती है तो आपकी उन्नति में समस्याएं आ सकती हैं. दो विपरीत संख्याओं या शत्रु संख्याओं की वजह से आपके जीवन में संघर्ष या परेशानियां पैदा हो सकती है. आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 2 वालों के लिए नाम के शुरूआती शुभ अक्षर के बारे में. यदि आपके बच्चे का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो उसके नाम का पहला अक्षर इससे मैच करता हुआ ही रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे बच्चों के नाम का पहला अक्षर कौन-कौन सा हो सकता है?
2, 11, 20 या 29 तारीख यानि मूलांक 2, स्वामी चंद्रमा
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 2, 11, 20 या 29 है तो उन सभी लोगों का मूलांक 2 होता है. 2 इकाई संख्या है तो उसका मूलांक 2 है, 11 को आपसे में जोड़ते हैं यानि 11 का मूलांक 1+1=2, 20 का मूलांक 2+0=2, 29 का मूलांक 2+9=11, अब 1+1=2 हुआ. इस तरह से कोई भी अपन मूलांक निकाल सकता है.
अंक ज्योतिष में मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. अब जिन बच्चों का मूलांक 2 है, उनके नाम का पहला अक्षर चंद्रमा के मित्र ग्रहों वाले अंक से होना चाहिए. यदि चंद्रमा के शत्रु या विपरीत गुणों वाले अक्षरों से होता है, तो वह समस्याएं पैदा कर सकता है.
मूलांक 2 के शत्रु या विरोधी मूलांक
अब आप जान गए हैं कि मूलांक 2 की गणना जन्म तारीख से कैसे करते हैं. आप आपको जानना चाहिए कि मूलांक 2 के शत्रु मूलांक कौन कौन से होते हैं? अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 के शत्रु या विपरीत गुणों वाले मूलांक 4, 8 और 9 को माना गया है. मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है, मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है और मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है. यदि मूलांक 2 वालों के नाम का पहला अक्षर 4, 8 या 9 के वैल्यू का होगा तो वह अशुभ या परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है.
मूलांक 2 वाले लोग मन से कोमल और भावनाओं के वश में होते हैं. उनके मनोभाव हमेशा बदलते रहते हैं, वे दिल से काम लेते हैं, राहु का दिमाग तेज चलता है, जो चंद्रमा के लिए ठीक नहीं है. शनि प्रैक्टिकल बातें करता है, जो चंद्रमा की भावनाओं को समझ नहीं सकता, वहीं मंगल में आवेग और अपार ऊर्जा है, जो काम से काम तक की बातें करता है, वह भी चंद्रमा को दुखी ही करता है. इमोशन उसके समझ से परे है.
मूलांक 2 के नाम के अशुभ अक्षर
अंक ज्योतिष में हर अक्षर का एक वैल्यू है. इस आधार पर D, M, T, F और P से अक्षर से शुरू होने वाले नाम मूलांक 2 वालों का नहीं रखन चाहिए. D, M और T का वैल्यू 4 है, जबकि F और P का वैल्यू 8 है. वहीं दूसरी चार्ट में I और R की वैल्यू 9 मानी गई है. ये सभी अक्षर मूलांक 2 के विपरीत स्वभाव और गुण वाले होते हैं.
मूलांक 2 के नाम के शुभ अक्षर
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 वालों के मित्र मूलांक 1, 3, 5, 6 और 7 माने जाते हैं. अंक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य, 3 का स्वामी ग्रह गुरु, 5 का स्वामी ग्रह बुध, 6 का स्वामी ग्रह शुक्र और 7 का स्वामी ग्रह केतु है. इस आधार पर मूलांक 2 के लिए शुभ अक्षर वाले नाम की शुरूआत A, I, J, Q, Y, B, K, R, C, G, L, S, E, H, N, X, U, V, W, O और Z से हो सकती है.
शुभ अक्षर के अलावा भी है बहुत कुछ
अंक ज्योतिष में मूलांक, भाग्यांक और नाम का पहला शुभ अक्षर होना ठीक है. लेकिन इतना ही महत्वपूर्ण नहीं होता है. शुभ अक्षर से नाम की शुरूआत हो रही है तो बहुत अच्छा है. लेकिन जिन लोगों का नाम शुभ अक्षर से नहीं है तो वे क्या करेंगे? उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है, वे किसी भी योग्य अंक ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञ से अपने नाम को सही करा सकते हैं. वे आपके मूलांक और भाग्यांक के साथ पूरे नाम को मैच कराते हैं, यदि वह मैच नहीं करता है तो नाम में कुछ बदलाव करने के सुझाव देते हैं. वे बदलाव करके आप अपने मूलांक के अनुकूल नाम से सफलता और उन्नति पा सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-numerology-number-mulank-2-avoid-to-keep-name-starting-with-these-letters-of-your-baby-shubh-ashubh-naam-ws-ekl-9825364.html
