Home Astrology Om Jai Jagdish Hare Aarti : ॐ जय जगदीश हरे आरती, ॐ...

Om Jai Jagdish Hare Aarti : ॐ जय जगदीश हरे आरती, ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे

0


Last Updated:

Om Jai Jagdish Hare Aarti: भगवान विष्णु की आरती हर करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और भाग्य में वृद्धि होती है. भगवान लक्ष्मी नारायण की यह आरती सभी मनोकामनाओं को पूरी करती है और ग्रह दोष पीड़ाओं से मुक्ति…और पढ़ें

ॐ जय जगदीश हरे आरती, ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे

ॐ जय जगदीश हरे आरती, ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे

Om Jai Jagdish Hare Aarti, ॐ जय जगदीश हरे आरती, भगवान विष्णु की

ओम जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥ ओम जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का। स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥ ओम जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी। स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी। स्वामी तुम अन्तर्यामी।
पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता। स्वामी तुम पालन-कर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति। स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय जगदीश हरे।
दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे। स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ओम जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा। स्वमी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, संतन की सेवा॥ ओम जय जगदीश हरे।
श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे। स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥ ओम जय जगदीश हरे।
भगवान विष्णु की जय… माता लक्ष्मी की जय…

homeastro

ॐ जय जगदीश हरे आरती, ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/om-jai-jagdish-hare-swami-jai-jagdish-hare-aarti-lyrics-in-hindi-9079579.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version