Home Astrology Pearl Gemstone: जीवन में सुख शांति के साथ मानसिक मजबूती देता है...

Pearl Gemstone: जीवन में सुख शांति के साथ मानसिक मजबूती देता है ये राशिरत्न, इन राशिवालों के लिए अमृत समान!

0



Pearl Gemstone in Astrology : मोती का सम्बध चंद्रमा से होता है. मोती पहनने की सलाह उन लोगों को दी जाती है, जिनका चंद्रमा कमजोर स्थिति में होता है. चंद्रमा का सम्बध मन से जुड़ा होता है. माना जाता है कि अगर आपको नकारात्मक ख्याल आ रहे हैं, तो भी मोती की शीतला आपके उग्र और नकारात्मक विचारों को दूर करने में मदद करती है. मोती कई रंगो में उपलब्ध होते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सफेद मोती धारण करने का बहुत महत्व माना जाता है.

मोती की अंगूठी पहनने के फायदे​ : मोती को चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इसे शीतल माना जाता है. जिन लोगों का मन अस्थिर रहता है उन्हें मोती धारण करना चाहिए. इसके अलावा आपकी नकारात्मक सोच को खत्म करके आपको आशावादी बनाने में मदद करता है. इसे पहनने से जीवन में आत्मविश्वास और मनोबल की वृद्धि होती है. आप अगर जीवन में शांति और समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको मोती जरूर धारण करना चाहिए. मोती बुरी आत्माओं से भी बचाने में कारकर होता है.आप अगर तेज बुद्धि चाहते हैं, तो भी मोती पहनने से आपको फायदे मिल सकते हैं. आप जीवन में अगर एक रचनात्मक व्यक्ति हैं, तो मोती पहने से आपका रचनात्मकता बढ़ती है.

​किन राशियों के लोगों को पहनना चाहिए मोती​ : मोती की अंगूठी विशेष स्थिति में धारण की जाती है, इसलिए सबसे पहले आपको अपनी कुंडली के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति क्या है. वहीं, आमतौर पर कुछ राशियों के लिए मोती धारण करना प्रभावकारी माना जाता है. मेष, कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वाले लोगों के लिए भी मोती की अंगूठी धारण करना बहुत शुभ माना जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान: शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को मोती धारण करना शुभ माना जाता है. इसे आप पूर्णिमा के दिन भी पहन सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार, करीब 7-8 रत्ती मोती धारण करना शुभ होता है. इसे गंगाजल या गाय के कच्चे दूध में 10 मिनट तक भिगोने के बाद पहनें और मोती धारण करने से पहले ऊँ चंद्राय नमः का 108 बार जाप करें. इससे आपको मोती धारण करने के विशेष लाभ मिलेंगे.

मोती पहनने के कई फ़ायदे बताए जाते हैं:

  1. मोती पहनने से मन शांत होता है और तनाव कम होता है.
  2. इससे नींद अच्छी होती है और डर दूर होता है.
  3. मोती पहनने से हॉर्मोन संतुलित रहते हैं.
  4. मोती पहनने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
  5. मोती पहनने से गुस्सा कंट्रोल में रहता है.
  6. मोती पहनने से मानसिक बीमारी से मुक्ति मिलती है.
  7. मोती पहनने से मन में सकारात्मक विचार आते हैं.

मोती पहनने से जुड़ी कुछ बातें:

  1. मोती को गले में लॉकेट या अंगूठी बनाकर पहना जा सकता है.
  2. मोती को सोमवार के दिन पहनना चाहिए.
  3. मोती को चांदी में पहनना शुभ माना जाता है.
  4. मोती पहनने से पहले इसे गंगाजल और कच्चे दूध में भिगोना चाहिए.
  5. मोती पहनने से पहले ‘ऊँ चंद्राय नमः’ का 108 बार जाप करना चाहिए.
  6. मोती पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी नीलम या गोमेद और मोती को एक साथ नहीं पहनना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-pearl-gemstone-moon-stone-moti-wear-this-gemstone-you-can-get-mental-peace-and-happiness-in-life-8924351.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version