Home Astrology किचन में रखी इस चीज से बदल जाएगी किस्मत! घर का वास्तु,...

किचन में रखी इस चीज से बदल जाएगी किस्मत! घर का वास्तु, नजर दोष और नौकरी की समस्या भी होगी दूर, करें ये उपाय

0



Green Chili Remedies: हरी मिर्च को सेहत के लिए काफी अच्छा माना गया है. कहा जाता है कि अगर पेट में हरी मिर्च का एक भी दाना रहे तो इंसान को बुखार या दूसरी बीमारियां नहीं आती. मिर्च स्वास्थ्य के साथ ही जिंदगी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कमाल की वस्तु है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से जीवन में आ रही बाधाएं दूर की जा सकती हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.

घर में नहीं रहता वास्तु दोष : अगर आपको बनते हुए काम बिगड़ रहे हैं. घर से कोई न कोई चीज खो जाती है और आप उसे ढूंढ नहीं पाते. लगातार अजीब घटनाएं आपका पीछा कर रही हैं तो ये सब वास्तु दोष के लक्षण हैं. ऐसे वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप कांच के गिलास में पानी लेकर उसमें एक हरी मिर्च सुबह के वक्त डुबोकर रख दें. रात होने पर चुपके से उस मिर्च को बाहर फेंक आएं. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.

खत्म हो जाएगी आर्थिक तंगी : घर में लगातार आर्थिक तंगी चली आ रही है. जितना कमाते हैं, उससे ज्यादा खर्च हो जाता है. आप बचत की सोचते हैं लेकिन हो नहीं पाती है. ऐसे में आप घबराएं नहीं और राहत के लिए हरी मिर्च का उपाय कर लें. आप अपने पर्स में 3 हरी मिर्च रखना शुरू कर दें. जब कुछ दिनों बाद वे सूख जाएं तो उन्हें बदलकर दूसरी 3 मिर्च रख लें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती.

नौकरी की बाधाएं हो जाती हैं दूर : जो लोग नौकरी से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी हरी मिर्च का उपाय काफी फायदा पहुंचाता है. अगर बॉस आपको अनावश्यक तंग करता है. आपके सहकर्मी आपके खिलाफ साजिशों में लगे रहते हैं तो आप अपनी ड्रॉअर या डेस्क पर 7 हरी मिर्च रख लें. इन मिर्चों को इस तरह से रखें कि वे किसी को दिखाई न दें. ऐसा करने से आपको निश्चित रूप से फायदा पहुंचेगा.

अगर परिवार में किसी को लगी हो नजर : अगर परिवार में किसी बच्चे या बड़े को नजर लगी हो तो हरी मिर्च का उपाय कर उसे जल्द से जल्द उतार लेना चाहिए. इसके लिए आप 7 हरी मिर्च लेकर उस व्यक्ति के ऊपर से 7 बार सीधी और 7 बार उल्टी दिशा में उतार लें, जिसे नजर लगी हो. ऐसा करने के बाद आप उन मिर्चों को सड़क किनारे फेंक दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है.

हरी मिर्च से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय :

  1. वास्तु दोष दूर करने के लिए, एक कांच के गिलास में पानी लें और उसमें सुबह एक हरी मिर्च डुबोकर रख दें. रात में इसे बाहर फेंक दें. ऐसा नियमित करने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है.
  2. अगर घर में कोई बीमार है, तो रोगी के सिरहाने या तकिए के नीचे चुपचाप 5 हरी मिर्च रख दें. इससे रोगी की सेहत में सुधार होता है.
  3. अगर नौकरी या व्यापार में समस्या आ रही है, तो अपने वर्क डेस्क के पास छिपाकर 7 हरी मिर्च रख दें.
  4. अगर किसी को नज़र लगी है, तो 7 हरी मिर्च लें और इन्हें व्यक्ति के सिर के ऊपर से उल्टी और सीधी दिशा में घुमाकर सड़क के किनारे पर फेंक दें.
  5. हरी मिर्च का सेवन करने से बुध ग्रह मज़बूत होता है. इसके लिए हरी मिर्च छोटी बच्चियों को देते हैं और वो उन्हें स्वीकार करती हैं तो आपके जीवन में बुध के कारण आ रही समस्याएं ठीक हो जाती हैं.
  6. हरी मिर्च में आयरन, कॉपर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे खाने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव होता है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-green-chilli-kept-in-your-home-will-remove-vaastu-dosh-and-negative-energy-from-your-house-know-more-about-remedy-in-hindi-8924616.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version