Pradosh Vrat 2026 List In Hindi: नए साल का पहला प्रदोष व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ रहा है. उस दिन गुरुवार होने की वजह से वह गुरु प्रदोष व्रत होगा. इस तरह से साल का पहला प्रदोष गुरु प्रदोष व्रत है. एक माह में दो प्रदोष व्रत आते हैं, एक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को. इसे त्रयोदशी व्रत भी कहते हैं. इसमें भगवान शिव की पूजा शाम के समय यानि प्रदोष काल में करते हैं. प्रदोष व्रत और पूजा करने से संतान, सुख, समृद्धि, धन, दौलत, आरोग्य आदि का प्राप्ति होती है. नए साल 2026 में कुल 25 प्रदोष व्रत आने वाले हैं, जिसमें दो बार शनि प्रदोष है. आइए देखते हैं नए साल 2026 का प्रदोष व्रत कैलेंडर.
नए साल का पहला प्रदोष व्रत
साल 2026 का पहला प्रदोष व्रत 1 जनवरी गुरुवार को है. नए साल की शुरुआत प्रदोष व्रत से हो रही है. उस दिन पौष शुक्ल त्रयोदशी तिथि है, जो 01:47 ए एम से लेकर रात 10:22 बजे तक रहेगी.
2026 में 2 शनि प्रदोष व्रत
नए साल में दो बार शनि प्रदोष है. शनि प्रदोष व्रत और पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है. साल का पहला शनि प्रदोष व्रत 14 फरवरी को है, वहीं दूसरा शनि प्रदोष 27 जून को है.
प्रदोष व्रत कैलेंडर 2026
गुरु प्रदोष व्रत, 1 जनवरी, दिन बृहस्पतिवार
पौष शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 1 जनवरी को 01:47 ए एम से 10:22 पी एम
शुक्र प्रदोष व्रत, 16 जनवरी, दिन शुक्रवार
माघ कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 15 जनवरी को 08:16 पी एम से 16 जनवरी को 10:21 पी एम
शुक्र प्रदोष व्रत
माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 30 जनवरी को 11:09 ए एम से 31 जनवरी को 08:25 ए एम
शनि प्रदोष व्रत, 14 फरवरी, दिन शनिवार
फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 14 फरवरी को 04:01 पी एम से 15 फरवरी को 05:04 पी एम
रवि प्रदोष व्रत, 1 मार्च, दिन रविवार
फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 28 फरवरी को 08:43 पी एम से 1 मार्च 07:09 पी ए
सोम प्रदोष व्रत, 16 मार्च, दिन सोमवार
चैत्र कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 16 मार्च को 09:40 ए एम से 17 मार्च को 09:23 ए एम
सोम प्रदोष व्रत, 30 मार्च, दिन सोमवार
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 30 मार्च को 07:09 ए एम से 31 मार्च को 06:55 ए एम
बुध प्रदोष व्रत, 15 अप्रैल, दिन बुधवार
वैशाख कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 15 अप्रैल को 12:12 ए एम से रात 10:31 पी एम, अप्रैल 15
भौम प्रदोष व्रत, 28 अप्रैल, दिन मंगलवार
वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 28 अप्रैल को 06:51 पी एम से 29 अप्रैल को 07:51 पी एम
गुरु प्रदोष व्रत, 14 मई, दिन बृहस्पतिवार
ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 14 मई को 11:20 ए एम से 15 मई को 08:31 ए एम
गुरु प्रदोष व्रत, 28 मई, दिन बृहस्पतिवार
ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 28 मई को 07:56 ए एम से 29 मई को 09:50 ए एम
शुक्र प्रदोष व्रत, 12 जून, दिन शुक्रवार
ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 12 जून को 07:36 पी एम से 13 जून 04:07 पी एम
शनि प्रदोष व्रत, 27 जून, दिन शनिवार
ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 26 जून को 10:22 पी एम से 27 जून को 12:43 ए एम
रवि प्रदोष व्रत, 12 जुलाई, दिन रविवार
आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 12 जुलाई को 02:04 ए एम से 13 जुलाई को 10:29 पी एम
रवि प्रदोष व्रत, 26 जुलाई, दिन रविवार
आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 26 जुलाई को 01:57 पी एम से 27 जुलाई 04:14 पी एम
सोम प्रदोष व्रत, 10 अगस्त, दिन सोमवार
श्रावण कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 10 अगस्त को 08:00 ए एम से 11 अगस्त 04:54 ए एम
भौम प्रदोष व्रत, 25 अगस्त, दिन मंगलवार
श्रावण शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 25 अगस्त को 06:20 ए एम से 26 अगस्त 07:59 ए एम
भौम प्रदोष व्रत, 8 सितम्बर, दिन मंगलवार
भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 8 सितम्बर को 02:42 पी एम से 9 सितम्बर 12:30 पी एम
गुरु प्रदोष व्रत, 24 सितम्बर, दिन बृहस्पतिवार
भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 23 सितम्बर को 10:50 पी एम से 24 सितम्बर को 11:18 पी एम
गुरु प्रदोष व्रत, 8 अक्टूबर, दिन बृहस्पतिवार
आश्विन कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 7 अक्टूबर को 11:16 पी एम से 8 अक्टूबर 10:15 पी एम
शुक्र प्रदोष व्रत, 23 अक्टूबर, दिन शुक्रवार
आश्विन शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 23 अक्टूबर को 02:35 पी एम से 24 अक्टूबर को 01:36 पी एम
शुक्र प्रदोष व्रत, 6 नवम्बर, दिन शुक्रवार
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 6 नवम्बर को 10:30 ए एम से 7 नवम्बर को 10:47 ए एम
रवि प्रदोष व्रत, 22 नवम्बर, दिन रविवार
कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 22 नवम्बर को 04:56 ए एम से 23 नवम्बर 02:36 ए एम
रवि प्रदोष व्रत, 6 दिसम्बर, दिन रविवार
मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी तिथि: 6 दिसम्बर को 12:51 ए एम से 7 दिसम्बर को 02:22 ए एम
सोम प्रदोष व्रत, 21 दिसम्बर, दिन सोमवार
मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी तिथि: 21 दिसम्बर को 05:36 पी एम से 22 दिसम्बर को 02:23 पी एम
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/pradosh-vrat-2026-list-in-hindi-2-shani-trayodashi-new-year-calendar-for-pradosh-vrat-dates-9981888.html
