Radha Ashtami 2025 Remedies: सनातन धर्म में व्रत एवं त्योहारों का विशेष महत्व है. राधा अष्टमी इनमें से एक है. जी हां, हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद यह पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस पर्व के दिन बरसाना समेत देशभर में खास रौनक देखने को मिलती है. राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के संग भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन उपासना करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और श्रीजी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, साधक को राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर आप भी राधा अष्टमी के अवसर पर राधा रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो कुछ उपाय अधिक कारगर हो सकते हैं. आइए जानते हैं राधा रानी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में-
राधा अष्टमी का शुभ समय
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को देर रात 10 बजकर 46 मिनट से होगी. इसके बाद अष्टमी तिथि का समापन 31 अगस्त को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर होगा. इसलिए 31 अगस्त को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.
राधा अष्टमी के दिन इन उपायों को करने से होगा लाभ
राधा रानी होगी कृपा: राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा के बाद कथा का पाठ और मंत्रों का जप करें. इसके अलावा, मंदिर या गरीब लोगों में अन्न, धन और वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से अन्न-धन के भंडार भरे रहते हैं और राधा रानी की कृपा बनी रहती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है.
विवाह की अड़चनें होंगी दूर: अगर विवाह में बाधा का सामना का रहे हैं, तो ऐसे में राधा अष्टमी के दिन पूजा के समय सच्चे मन से ‘ऊँ ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र’ का जप करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और मनचाहा वर प्राप्त होगा.
भाग्य के खुलेंगे द्वार: राधाष्टमी के दिन तिल का दान अवश्य करें. इसके अलावा, उड़द की दाल, काले कपड़े और लोहे से बनी वस्तुओं का दान भी करें. ऐसा करने से जातक के विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं. साथ ही, यह दान मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति में भी सहायक होता है.
रिश्ते मजबूत होंगे: वैवाहिक जीवन में खुशियों के आगमन के लिए राधा अष्टमी के दिन विधिपूर्वक राधा और कृष्ण जी की उपासना करें. इस दौरान प्रभु को फूल, गुलाब, मोर पंख और बांसुरी अर्पित करें. मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल होगा.
बिजनेस में मिलेगी सफलता: बिजनेस में सफलता के लिए राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा करने के साथ उन्हें चांदी का सिक्का अर्पित करना चाहिए. पूजा के बाद चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर सुरक्षित स्थान पर रख दें. माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)