Home Astrology September 2025 Grah Gochar Rashifal September 2025 Planetary Horoscope September 2025 Rashifal...

September 2025 Grah Gochar Rashifal September 2025 Planetary Horoscope September 2025 Rashifal | सितंबर में सूर्य, मंगल समेत 4 बड़े ग्रहों का गोचर, तुला समेत इन 5 राशियों की पितरों की कृपा से चमकेगी किस्मत

0


Last Updated:

September 2025 Planetary Horoscope : सितंबर 2025 में सूर्य, मंगल, कन्या और बुध ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है और इस माह पितृपक्ष भी शुरू होने वाला हैं. ऐसे में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन 5 राशियों के …और पढ़ें

सितंबर में 4 बड़े ग्रहों का गोचर, 5 राशियों की पितरों की कृपा से चमकेगी किस्मत
September 2025 Grah Gochar Rashifal : सितंबर 2025 में ग्रह-नक्षत्र समेत कई बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है. दरअसल इस महीने सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने वाले हैं और इस महीने पितृपक्ष भी शुरू होने वाले हैं, जिससे इन राशियों पर पितरों की भी कृपा रहेगी. सबसे पहले 13 सितंबर को ग्रहों के सेनापति मंगल तुला राशि में प्रवेश करेंगे, इसके बाद अगले ही दिन यानी 14 सितंबर शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. मंगल और शुक्र ग्रह के बाद माह के मध्य में यानी 15 सितंबर को बुध कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और अंत में 16 सितंबर को ग्रहों के राजा सूर्य कन्या राशि मे गोचर करने जा रहे हैं. सितंबर में चार बड़े ग्रहों का गोचर 5 राशियों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है, जिससे इन राशियों की मकान, वाहन, बैंक बैलेंस समेत कई इच्छाएं पूरी होंगी. आइए जानते हैं सितंबर में ग्रहों का गोचर इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

सितंबर में बड़े ग्रहों के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

सितंबर 2025 वृषभ राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. इस माह वृषभ राशि वालों को भाइयों और दोस्तों से अच्छा समर्थन मिलेगा और आप बिना किसी डर के अपने कार्यों को पूरा कर पाएंगे. ससुराल पक्ष के साथ संबंध अच्छे नही हैं तो इस माह संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा और जीवनसाथी का भी आपको हर कदम पर सपॉर्ट मिलेगा. वृषभ राशि वाले अगर करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस माह आपको अच्छे अवसर मिलेंगे.

सितंबर में बड़े ग्रहों के गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

सितंबर 2025 में शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. सिंह राशि वालों की सभी चिंताएं सितंबर मास में खत्म होती जाएंगी और माता-पिता और बच्चों की सेहत में सुधार आएगा. खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा फायदा मिलेगा और बिजनस का विस्तार करने की योजना भी बनाएंगे. भाग्य का हर कदम पर सहयोग मिलेगा और आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. जीवनसाथी के साथ आप किसी संपत्ति में निवेश कर सकते हैं.

सितंबर में बड़े ग्रहों के गोचर का तुला राशि पर प्रभाव

सितंबर 2025 में मंगल, बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह के गोचर से तुला राशि वालों को अच्छा धन लाभ होगा. तुला राशि वालों की सेहत में सुधार आएगा और इस माह आपके अटके हुए सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. बिजनस दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मान-सम्मान व यश में अच्छी वृद्धि होगी. इस माह में पितरों की आप पर कृपा बनी रहेगी और घर के सभी सदस्यों की अच्छी तरक्की होगी, जिससे आपको मानसिक खुशी मिलेगी.

सितंबर में बड़े ग्रहों के गोचर का धनु राशि पर प्रभाव

सितंबर 2025 में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल ग्रह का गोचर धनु राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. धनु राशि वाले छात्रों के लिए सितंबर का महीना खास रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों को इस मास में किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा. अगर आप खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो पितरों की कृपा से आपकी इच्छा पूरी भी होगी.

सितंबर में बड़े ग्रहों के गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव

सितंबर 2025 में कुंभ राशि वालों को बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रहों का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए मंगलकारी रहने वाला है. कुंभ राशि वालों का मकान व वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी और पितरों की कृपा से हर टेंशन से दूर होंगे. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो इस अवधि में आपको इनसे मुक्ति मिलने की संभावना बन रही है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सितंबर में 4 बड़े ग्रहों का गोचर, 5 राशियों की पितरों की कृपा से चमकेगी किस्मत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/september-2025-grah-gochar-horoscope-surya-mangal-budh-and-shukra-grah-gochar-in-september-singh-tula-and-these-5-rashi-will-be-lucky-ws-kl-9566377.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version