Home Lifestyle Health बिना सुई और झंझट के आसान तरीके से चेक करें शुगर, ऐसे...

बिना सुई और झंझट के आसान तरीके से चेक करें शुगर, ऐसे पहचानें डायबिटीज के लक्षण – Madhya Pradesh News

0


Last Updated:

How to Check Diabetes at Home: डायबिटीज एक आम समस्या तो है, लेकिन इसे जांचने के लिए अब रोज़ाना मीटर की सहयता और बार-बार उंगली चुभाने की ज़रूरत नहीं रही. नई तकनीक और शुरुआती लक्षणों की पहचान से आप आसानी से बिना …और पढ़ें

Satna News: आज के दौर में डायबिटीज़ एक आम बीमारी बन चुकी है. हर दूसरा-तीसरा इंसान इससे प्रभावित नज़र आता है. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब ब्लड शुगर लेवल चेक करने के लिए बार-बार उंगली चुभानी पड़ती है, लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने इस समस्या को आसान बना दिया है. बिना उंगली में सुई चुभाए भी आप अपना शुगर लेवल जान सकते हैं और शुरुआती लक्षणों को पहचानकर समय रहते इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं.

बाज़ार में अब कंटिन्युअस ग्लूकोज़ मॉनिटर (CGM) जैसे उपकरण उपलब्ध हैं. यह एक छोटा सा सेंसर पैच होता है, जिसे त्वचा के नीचे लगाया जाता है. यह उपकरण आपके ब्लड शुगर लेवल को लगातार मॉनिटर करता है और मोबाइल ऐप या मॉनिटरिंग डिवाइस पर रियल-टाइम डेटा दिखाता है. खास बात यह है कि इसमें अलार्म की सुविधा भी होती है जो ब्लड शुगर ज़्यादा बढ़ने या घटने पर तुरंत चेतावनी देता है. वहीं जानकार बताते हैं की हमारा शरीर भी सुगर होने के कई संकेत देता है बस उसे समझना जरूरी है.

विशेषज्ञ की राय
Bharat.one से बातचीत में सर्टिफाइड डायटिशियन ममता पांडे बताती हैं कि डायबिटीज़ होने के पीछे सबसे बड़ा कारण आज का बदलता लाइफस्टाइल है. खान-पान की गड़बड़ी, अधूरी नींद और स्ट्रेस इस बीमारी को और बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता से अनुवांशिक रूप से मिलने के अलावा तनाव लेना आज के समय में डायबिटीज़ का प्रमुख कारण बन गया है. इसलिए ज़रूरी है कि लोग शुरुआत में ही इसके संकेतों को पहचानें.

शुरुआती लक्षण जो देते हैं चेतावनी
अगर आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ रहा है, लगातार प्यास लग रही है, मुंह सूख रहा है, डिहाइड्रेशन, कमजोरी और बिना कारण तेजी से वजन कम हो रहा है तो ये डायबिटीज़ के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. ऐसे में तुरंत पैथोलॉजी टेस्ट कराना चाहिए. अगर रिपोर्ट फास्टिंग ब्लड शुगर 70–100 mg/dL के बीच हो तो नॉर्मल है. खाने के दो घंटे बाद ब्लड शुगर 140 mg/dL से नीचे होना चाहिए. वहीं HbA1c टेस्ट 6 से कम हो तो स्थिति सामान्य मानी जाती है. वहीं रिपोर्ट इनसे अधिक आती है तो यह डायबिटीज़ का संकेत है और तुरंत सतर्कता की ज़रूरत है.

लाइफस्टाइल सुधार ही असली इलाज
डायटिशियन का कहना है कि शुरुआती अवस्था में डायबिटीज़ को सिर्फ दवाइयों से नहीं बल्कि जीवनशैली सुधारकर भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए पर्याप्त नींद लेना, नियमित व्यायाम करना और भोजन में हाई फाइबर व प्रोटीन शामिल करना बेहद ज़रूरी है. वहीं मीठी चीज़ों यानी सिंपल कार्ब्स से परहेज करना चाहिए.

डायबिटीज कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. सही समय पर पहचान और नियमित मॉनिटरिंग से इसे काबू में किया जा सकता है. टेक्नोलॉजी की मदद से अब बिना उंगली चुभाए शुगर चेक करना संभव है. सबसे अहम है समय रहते लक्षणों को पहचानना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ताकि यह बीमारी आपके जीवन पर हावी न हो पाए.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बिना सुई और झंझट के आसान तरीके से चेक करें शुगर, ऐसे पहचानें डायबिटीज के लक्षण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-monitor-blood-sugar-easily-at-home-smart-methods-to-check-diabetes-at-home-local18-9565472.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version