Last Updated:
Radha Ashtami Bhog Recipe: राधा अष्टमी 2025 पर भोग का खास महत्व है. इस दिन माखन मिश्री, खीर, मालपुआ, पंचामृत और फलाहार थाली अर्पित की जाती है. घर पर सात्विक और आसान रेसिपी से प्रसाद बनाकर राधा रानी को प्रसन्न क…और पढ़ें

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस दिन प्रसाद बनाने और बांटने में पूरे दिल से शामिल होते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने घर के भोग की तस्वीरें और वीडियो साझा करके इस पर्व की भव्यता और भी बढ़ा देते हैं. अगर आप भी राधा अष्टमी 2025 पर राधा रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि घर पर कौन-कौन सी रेसिपी बनाकर उन्हें भोग लगाया जा सकता है.
राधा अष्टमी भोग में क्या चढ़ाएं
इस दिन राधा रानी को सात्विक व्यंजन, दूध से बनी मिठाइयां और मौसमी फल बेहद प्रिय माने जाते हैं. पारंपरिक भोग में माखन मिश्री, खीर, मालपुआ, पंचामृत और फलाहार थाली जरूर शामिल की जाती है.
सामग्री
- ताज़ा सफेद मक्खन – 1 कटोरी
- मिश्री – 2 बड़े चम्मच
- तुलसी पत्ते – सजाने के लिए
विधि
- मक्खन को कटोरी में निकाल लें.
- उसमें मिश्री डालकर अच्छे से मिलाएं.
- ऊपर से तुलसी का पत्ता रखकर भोग अर्पित करें.
2. खीर (क्रीमी और स्वादिष्ट)
- दूध – 1 लीटर
- बासमती चावल – ½ कप
- शक्कर – 4 बड़े चम्मच
- इलायची पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- सूखे मेवे – बादाम, काजू, किशमिश
- केसर – 6-7 धागे
विधि
- दूध को उबालकर उसमें धुला हुआ चावल डालें.
- धीमी आंच पर पकाएं जब तक चावल अच्छी तरह गल न जाए.
- अब इसमें शक्कर, इलायची और भीगा हुआ केसर डालें.
- ऊपर से मेवे डालकर भोग के लिए सजाएं.
सामग्री
- मैदा – 1 कप
- दूध – 1 कप
- सौंफ – ½ छोटा चम्मच
- घी – तलने के लिए
- शक्कर – 1 कप (चाशनी के लिए)
- मैदा, दूध और सौंफ मिलाकर बैटर तैयार करें.
- घी गरम करें और छोटे-छोटे पुए तलें.
- शक्कर और पानी से चाशनी बनाकर मालपुओं को उसमें डुबो दें.
- गरमागरम मालपुआ राधा रानी को अर्पित करें.
सामग्री
- दूध – 2 बड़े चम्मच
- दही – 2 बड़े चम्मच
- शहद – 1 बड़ा चम्मच
- शक्कर – 1 बड़ा चम्मच
- घी – 1 छोटा चम्मच
सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर पंचामृत तैयार करें.
- 5. फलाहार थाली
- सामग्री
- केले – 2
- सेब – 1
- अंगूर – 1 कप
- अनार के दाने – ½ कप
- सभी फलों को धोकर काट लें.
- इन्हें सजाकर थाली में रखें और भोग में अर्पित करें.
- प्याज-लहसुन का प्रयोग न करें.
- खाना हमेशा सात्विक और ताज़ा बनाएं.
- भोग को सुंदर थाली या पत्तल में सजाएं.
- दूध और घी से बने व्यंजन शुभ माने जाते हैं.
राधा अष्टमी का भोग केवल व्यंजन नहीं बल्कि प्रेम और भक्ति की अभिव्यक्ति है. इस दिन पूरे मन से प्रसाद तैयार करके राधा रानी को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस बार राधा अष्टमी 2025 पर आप भी इन आसान रेसिपीज़ को घर पर बनाएं, परिवार और दोस्तों के साथ बांटें और राधा-कृष्ण की कृपा का आनंद लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-radha-ashtami-2025-bhog-recipe-how-to-make-sattvik-prasad-thali-at-home-15-minute-mein-ws-ekl-9566151.html