Home Food how to prepare radha ashtami bhog । राधा अष्टमी 2025 सात्विक भोग...

how to prepare radha ashtami bhog । राधा अष्टमी 2025 सात्विक भोग रेसिपी

0


Last Updated:

Radha Ashtami Bhog Recipe: राधा अष्टमी 2025 पर भोग का खास महत्व है. इस दिन माखन मिश्री, खीर, मालपुआ, पंचामृत और फलाहार थाली अर्पित की जाती है. घर पर सात्विक और आसान रेसिपी से प्रसाद बनाकर राधा रानी को प्रसन्न क…और पढ़ें

Radha Ashtami Bhog Recipe: जानें कैसे घर पर बनाएं राधा रानी का भोगराधा अष्टमी पर भोग कैसे बनाएं
Radha Ashtami Bhog Recipe: राधा अष्टमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का प्रतीक है. इस दिन भक्तगण राधा रानी को भोग लगाकर उनका आशीर्वाद पाते हैं. भोग का महत्व केवल धार्मिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी होता है, क्योंकि इसमें भक्ति और प्रेम का स्पर्श शामिल होता है. आजकल लोग गूगल और यूट्यूब पर रेसिपी खोजकर घर पर ही सरल और सात्विक प्रसाद बनाना पसंद करते हैं. खास बात यह है कि राधा अष्टमी का भोग बिना लहसुन-प्याज और तैलीय मसालों के तैयार किया जाता है, ताकि उसकी पवित्रता और सात्विकता बनी रहे. इस दिन बने व्यंजन स्वाद में हल्के लेकिन भक्ति भाव में गहरे होते हैं. इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मिलकर पूजा की तैयारियां करते हैं और मिलजुलकर भोग बनाते हैं, जिससे घर में सकारात्मकता और ऊर्जा का वातावरण बनता है. मंदिरों में घंटों तक भजन-कीर्तन चलता है और भक्त राधा-कृष्ण के जयकारे लगाते हैं.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस दिन प्रसाद बनाने और बांटने में पूरे दिल से शामिल होते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने घर के भोग की तस्वीरें और वीडियो साझा करके इस पर्व की भव्यता और भी बढ़ा देते हैं. अगर आप भी राधा अष्टमी 2025 पर राधा रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि घर पर कौन-कौन सी रेसिपी बनाकर उन्हें भोग लगाया जा सकता है.

राधा अष्टमी भोग में क्या चढ़ाएं
इस दिन राधा रानी को सात्विक व्यंजन, दूध से बनी मिठाइयां और मौसमी फल बेहद प्रिय माने जाते हैं. पारंपरिक भोग में माखन मिश्री, खीर, मालपुआ, पंचामृत और फलाहार थाली जरूर शामिल की जाती है.

1. माखन मिश्री (5 मिनट रेसिपी)
सामग्री
  • ताज़ा सफेद मक्खन – 1 कटोरी
  • मिश्री – 2 बड़े चम्मच
  • तुलसी पत्ते – सजाने के लिए

विधि

  • मक्खन को कटोरी में निकाल लें.
  • उसमें मिश्री डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • ऊपर से तुलसी का पत्ता रखकर भोग अर्पित करें.

2. खीर (क्रीमी और स्वादिष्ट)

सामग्री
  • दूध – 1 लीटर
  • बासमती चावल – ½ कप
  • शक्कर – 4 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • सूखे मेवे – बादाम, काजू, किशमिश
  • केसर – 6-7 धागे

विधि

  • दूध को उबालकर उसमें धुला हुआ चावल डालें.
  • धीमी आंच पर पकाएं जब तक चावल अच्छी तरह गल न जाए.
  • अब इसमें शक्कर, इलायची और भीगा हुआ केसर डालें.
  • ऊपर से मेवे डालकर भोग के लिए सजाएं.
3. मालपुआ (भोग की शान)

सामग्री

  • मैदा – 1 कप
  • दूध – 1 कप
  • सौंफ – ½ छोटा चम्मच
  • घी – तलने के लिए
  • शक्कर – 1 कप (चाशनी के लिए)
विधि
  • मैदा, दूध और सौंफ मिलाकर बैटर तैयार करें.
  • घी गरम करें और छोटे-छोटे पुए तलें.
  • शक्कर और पानी से चाशनी बनाकर मालपुओं को उसमें डुबो दें.
  • गरमागरम मालपुआ राधा रानी को अर्पित करें.
4. पंचामृत (पवित्र भोग)

सामग्री

  • दूध – 2 बड़े चम्मच
  • दही – 2 बड़े चम्मच
  • शहद – 1 बड़ा चम्मच
  • शक्कर – 1 बड़ा चम्मच
  • घी – 1 छोटा चम्मच
विधि

सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर पंचामृत तैयार करें.

इसे पूजा और भोग में अर्पित करें.
  • 5. फलाहार थाली
  • सामग्री
  • केले – 2
  • सेब – 1
  • अंगूर – 1 कप
  • अनार के दाने – ½ कप
विधि
  • सभी फलों को धोकर काट लें.
  • इन्हें सजाकर थाली में रखें और भोग में अर्पित करें.
  • प्याज-लहसुन का प्रयोग न करें.
  • खाना हमेशा सात्विक और ताज़ा बनाएं.
  • भोग को सुंदर थाली या पत्तल में सजाएं.
  • दूध और घी से बने व्यंजन शुभ माने जाते हैं.

राधा अष्टमी का भोग केवल व्यंजन नहीं बल्कि प्रेम और भक्ति की अभिव्यक्ति है. इस दिन पूरे मन से प्रसाद तैयार करके राधा रानी को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस बार राधा अष्टमी 2025 पर आप भी इन आसान रेसिपीज़ को घर पर बनाएं, परिवार और दोस्तों के साथ बांटें और राधा-कृष्ण की कृपा का आनंद लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Radha Ashtami Bhog Recipe: जानें कैसे घर पर बनाएं राधा रानी का भोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-radha-ashtami-2025-bhog-recipe-how-to-make-sattvik-prasad-thali-at-home-15-minute-mein-ws-ekl-9566151.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version