Home Astrology Shani Rahu Yuti: शनि-राहु की युति बना रही पिशाच योग, 29 मार्च...

Shani Rahu Yuti: शनि-राहु की युति बना रही पिशाच योग, 29 मार्च से 51 दिन तक इन राशियों की परेशानी! ये होंगे मालामाल

0


Last Updated:

Shani Rahu Yuti 2025: शनि और राहु का यह महासंयोग कई राशियों के लिए बड़े बदलाव लेकर आएगा. कुछ के लिए यह फायदेमंद रहेगा, जबकि कुछ को ध्यान और सतर्कता बरतनी होगी. सही उपाय और संयम से इस समय को बेहतर तरीके से निकाल…और पढ़ें

शनि-राहु की युति बना रही पिशाच योग, 51 दिनों तक इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी!

शनि राहु युति

हाइलाइट्स

  • शनि-राहु युति 29 मार्च से 51 दिनों तक प्रभावी होगी.
  • जल तत्व की राशियों पर इसका प्रभाव अधिक रहेगा.
  • संयम और धैर्य बनाए रखने का समय है.

Shani Rahu Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब न्यायाधीश शनि और छाया ग्रह राहु एक ही घर में स्थित होते हैं, तो इससे पिशाच योग बनता है. ये युति 29 मार्च को मीन राशि में बनने जा रही है, क्योंकि 29 मार्च को ढाई साल बाद शनिदेव राशि बदल रहे हैं और मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि और राहु का एक साथ आना 29 मार्च से अगले 51 दिनों तक जीवन में उतार-चढ़ाव और परिवर्तन लेकर आएगा. विशेष रूप से जल तत्व की राशियों पर इसका प्रभाव अधिक रहेगा. यह समय संयम और धैर्य बनाए रखने का है. आइए जानते हैं इस महासंयोग का विभिन्न राशियों पर प्रभाव और इसके उपाय, भोपाल स्थित ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर से.

मेष राशि: यह संयोग आपके द्वादश भाव में हो रहा है, जिससे करियर और स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. मानसिक रूप से बदलाव के लिए तैयार रहें, क्योंकि परिवर्तन अच्छा या बुरा दोनों हो सकता है. धन खर्च बढ़ेगा, इसलिए आर्थिक प्रबंधन पर ध्यान दें. संतान से जुड़ी चिंताएं हो सकती हैं. हर शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और प्रार्थना करें. इससे आपको आने वाली परेशानी से राहत मिलेगी.

वृषभ राशि: रुके हुए पैसे मिलने की संभावना है. करियर में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. बिजनेस और नौकरी में अच्छे अवसर मिल सकते हैं. रोज शाम को “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें. जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें.

ये भी पढ़ें- Mysterious Temple: ऐसा मंदिर जहां मां काली को लगता नूडल्स और मोमोज का भोग, वास्तुकला के लिए भी फेमस, जानें डिटेल

मिथुन राशि: करियर में बड़ा परिवर्तन संभव है- नौकरी से बिजनेस, ट्रांसफर या नई कंपनी में बदलाव. संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद हल होगा. लंबी यात्राएं करने के योग बन रहे हैं. हर शनिवार को दान करें- खाने-पीने की वस्तुएं जरूरतमंदों को दें.

कर्क राशि: अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं. करियर में दबाव और तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. हर शनिवार की शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं और प्रार्थना करें.

सिंह राशि: हृदय और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. दुर्घटना के योग हैं, सावधानी रखें. नौकरी और बिजनेस में जोखिम न लें. शनिवार को लोहे का छल्ला मध्यमा उंगली में धारण करें. बिना सोचे-समझे कोई बड़ा फैसला न लें.

कन्या राशि: संतान के स्वास्थ्य या शिक्षा से जुड़ी चिंताएं हो सकती हैं. विवाह के इच्छुक लोगों को सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. रोज शाम को “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.

तुला राशि: जीवन में सुधार के संकेत मिलेंगे. करियर, धन और स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम संबंधों में विवाद से बचें, अन्यथा बदनामी हो सकती है. शनिवार को खाने-पीने की चीजों का दान करें.

ये भी पढ़ें- Name Personality: रिलेशनशिप में बेहद ईमानदार रहते हैं इस अक्षर के नाम वाले! गुस्सा होती है इनकी सबसे बड़ी कमजोरी

वृश्चिक राशि: मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, तभी सफलता मिलेगी. संतान और विवाह से जुड़ी बाधाएं आ सकती हैं. संपत्ति से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. हर शनिवार की शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

धनु राशि: कार्यभार बढ़ेगा, जिम्मेदारियां ज्यादा होंगी. नौकरी बदलना या बिजनेस में बड़ा जोखिम लेना ठीक नहीं होगा. विदेश यात्रा या स्थान परिवर्तन के योग हैं, जो आर्थिक रूप से लाभदायक होगा. रोज शाम को “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.

मकर राशि: करियर में उन्नति के संकेत हैं- प्रमोशन, इंक्रीमेंट, नई शुरुआत के योग हैं. संपत्ति खरीदने-बेचने के लिए अच्छा समय रहेगा. फिजूलखर्ची से बचें. शनिवार को लोहे का छल्ला मध्यमा उंगली में धारण करें.

कुंभ राशि: हड्डियों, पाचन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. करियर में जोखिम न लें और पारिवारिक जीवन में संयम बनाए रखें. हर शनिवार को खाने-पीने की वस्तुओं का दान करें.

मीन राशि: करियर में संभावित नुकसान हो सकता है- गलत निर्णय से नौकरी छूट सकती है. व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है. रिश्तों में तनाव आ सकता है. हर शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और प्रार्थना करें.

homeastro

शनि-राहु की युति बना रही पिशाच योग, 51 दिनों तक इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-rahu-conjunction-2025-life-ups-and-downs-from-march-29-for-51-days-shani-rahu-yuti-upay-9121494.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version