Home Astrology Shardiya Navratri 2024 Upay: शारदीय नवरात्रि में कर लें ये 9 उपाय,...

Shardiya Navratri 2024 Upay: शारदीय नवरात्रि में कर लें ये 9 उपाय, धन-दौलत से भर जाएगी झोली, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा!

0


Shardiya Navratri 2024 Upay: शक्ति का पर्व नवरात्रि धन के विशेष उपायों के लिए भी शुभ और असरकारी माना जाता है. मान्यता है नवरात्रि के सभी 9 दिन स्वयं सिद्ध होते हैं. इसमें कोई भी जप तप, अनुष्ठान आदि करने पर उसका फल अतिशीघ्र मिलता है. अगर आपकी तमन्ना है जीवन में खूब धन कमाने की, खूब तरक्की पाने की तो यह 9 उपाय आपके लिए ही हैं. हम आपको यहां कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो आपको नवरात्रि में ही करने हैं. नवरात्रि का प्रत्येक दिन मंगलकारी होता है. इसमें किसी भी दिन मुहूर्त आदि की आवश्यकता नहीं होती. पालकी पर सवार होकर माता स्वयं अपने भक्तों की रक्षा करेंगी एवं उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद देंगी.  किसी भी उपाय को पूर्ण भक्ति और श्रद्धा से करें एवं इसको परीक्षा के रूप में ना करें. इन उपायों को करने के बाद आपके पास धन की कमी नहीं रहेगी. आइये विस्तार से जानते हैं इन उपायों के बारे में.

शारदीय नवरात्रि में धन प्राप्ति के उपाय

1. नवरात्रि के दिनों में हर नौ दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.

2. इन नौ दिनों में अगर अखंड दीपक नहीं जला पा रहे हैं तो सुबह-शाम घी या तेल का दीप जलाना न भूलें. दीपक में 4 लौंग डाल दें.

3. पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता रानी को अर्पित करें.

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने किए शिव जी की पत्नि देवी सती के शरीर के खंड-खंड, तब दुनिया में स्थापित हुए 51 शक्तिपीठ, जानिए रोचक कथा

4. देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा (पताका, परचम, झंडा) किसी भी दिन जाकर चढ़ाएं.

5. देवी मां को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर समर्पित करें.

6 . मां दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं.

7. मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें.

8. छोटी कन्याओं को छोटे-छोटे पर्स में दक्षिणा रखकर लाल रंग के किसी भी गिफ्ट के साथ भेंट करें.

यह भी पढ़ें : IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

9. नवरात्र के दौरान अपने घर में सोना या चांदी की कोई भी शुभ सामग्री (स्वास्तिक, ॐ, श्री, हाथी, कलश,दीपक, गरूड़ घंटी, पात्र, कमल, श्रीयंत्र,आचमनी, मुकुट, त्रिशूल) खरीदें और देवी दुर्गा के चरणों में रखें और इसकी पूजा करें. फिर नवरात्र के अंतिम दिन उस सामग्री को गुलाबी रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी व रुपए रखने की जगह रख दें. इससे धन में वृद्धि हो सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shardiya-navratri-2024-upay-for-money-maa-durga-will-be-happy-do-these-remedies-8737354.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version