Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी मंगलमय होने वाला है. आज के दिन का भरपूर फायदा उठाएं व करियर के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ मिलेगा. गजकेसरी योग कोई बड़ा मौका लेकर आ रही है. जानें कैसा रहेग…और पढ़ें
Singh Rashifal
हाइलाइट्स
- आज सिंह राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है.
- करियर में जबरदस्त लाभ और पदोन्नति की संभावना है.
- लव लाइफ में तालमेल बैठाकर चलें, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
रांची. ग्रहों की चाल आज सिंह राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग का निर्माण कर रही है. इससे आज दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की होने वाली है. ऐसे दिन कभी-कभी ही आते हैं. ऐसे में सिंह राशि के जातकों को चाहिए कि आज के दिन का भरपूर फायदा उठाएं. आइये जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य ने क्या कुछ बताया.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, जाने कैसा रहेगा आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी मंगलमय होने वाला है. आज के दिन का भरपूर फायदा उठाएं व करियर के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ मिलेगा.
जानें आज का दिन विस्तार से
• करियर
करियर के क्षेत्र में गजकेसरी योग का निर्माण से आपको बड़े पद या फिर अच्छा खासा इंक्रीमेंट या सैलरी डबल ट्रिपल, इस तरह की चीजे होने की संभावनाएं हैं. निश्चित तौर पर आज किसी न किसी क्षेत्र में आपको अच्छी खबर मिलेगी ही मिलेगी. इसमें कोई शक नहीं है. कोई बड़े पदवी या फिर पॉलिटिक्स में कोई बड़ा ओहदा, यानी कहीं से कोई ना कोई अच्छी खुशखबरी आज आपका इंतजार करेगी.
• लव लाइफ
लव लाइफ थोड़ा सा ऊपर नीचे रह सकता है. काम की अधिकता के कारण आप अपने पार्टनर को समय नहीं देंगे. जिस कारण थोड़ा मन उदास हो सकता है. तालमेल बैठाकर चलना और एक दूसरे के साथ वार्तालाप करते रहना और दूसरे को समझने से यह मुश्किल हल हो जाएगी.
• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से फिलहाल काफी उत्तम समय चल रहा है. किसी प्रकार की कोई भी परेशानी फिलहाल नजर नहीं आ रही है.
• आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति तो फिलहाल इतनी अच्छी नहीं रहेगी. उतार चढ़ाव बनी रहेगी, किसी को भी उधार देने से पहले 10 बार सोचें. वरना पैसे वापस मिलने के योग बहुत ही कम नजर आ रहे हैं. इसलिए हो सके तो किसी को पैसे फिलहाल ना ही दें तो अच्छा है.
• शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से फिलहाल कोई छोटी दूरी की यात्रा तय करनी पड़ सकती है. जिससे लय बाधित हो सकती है. लेकिन, आप उसकी भरपाई आने वाले समय में कर लेंगे. इसलिए अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं. हालांकि, यह यात्रा शुभ और मंगलमय होगा.
Ranchi,Jharkhand
March 05, 2025, 02:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-business-health-money-gajkeshri-yog-local18-9074966.html