साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जा रही.सोमवार और अमावस्या के संयोजन से इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है.
Somvati Amavasya 2024 : साल की आखिरी सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) 30 दिसंबर 2024 को यानी आज मनाई जा रही है. यह दिन खासतौर पर हमारे पितृों की आत्मा शांति और उनके आशीर्वाद के लिए बेहद खास माना जाता है. हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन विशेष रूप से अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए खास माना जाता है. खासकर जब अमावस्या सोमवार को पड़ती है, तो यह सोमवती अमावस्या कहलाती है और इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. इस दिन किए गए कुछ खास कामों से व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है और जीवन में खुशहाली आ सकती है. कौनसे हैं वे 4 काम आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
सोमवती अमावस्या पर करें ये खास काम
1. पितरों का तर्पण करें
अमावस्या के दिन अपने पितरों का तर्पण करना बेहद लाभकारी माना जाता है. पितृों को तर्पण देने से आपको न सिर्फ उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन से पितृ दोष को भी समाप्त कर सकता है. इस दिन तर्पण करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है.
2. पिंडदान करें
अमावस्या का दिन पिंडदान करने के लिए भी बेहद खास माना जाता है. अगर आपको अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि याद नहीं है, तो इस दिन पिंडदान करके उन्हें मुक्ति दिलवाने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पिंडदान से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं.
3. ध्यान और साधना करें
सोमवती अमावस्या का दिन आत्मा को शुद्ध करने और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए भी बेहद खास माना जाता है. इस दिन ध्यान और साधना करके आप अपने जीवन की दिशा बदल सकते हैं. इससे आपको अपने पूर्वजों से मार्गदर्शन प्राप्त होता है.
4. दान-पुण्य करें
सोमवती अमावस्या के दिन दान और पुण्य कर्मों का विशेष महत्व है. ज्यादा से ज्यादा दान करके आप अपने पुण्य को बढ़ा सकते हैं. भोजन, कपड़े या अन्य जरुरत की चीजों का दान करने से न सिर्फ पितृ प्रसन्न होते हैं, बल्कि आपके जीवन में खुशहाली भी आती है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए दान से भाग्य का दरवाजा खुलता है और सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
सोमवती अमावस्या का समय और महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सोमवती अमावस्या तिथि का शुभारंभ 30 दिसंबर 2024 को सुबह 04:01 बजे से होगा और 31 दिसंबर 2024 को देर रात 03:56 बजे पर समाप्त होगी. सनातन धर्म में उदया तिथि का बहुत महत्व है, इस कारण से 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी. यह दिन केवल शारीरिक और मानसिक शांति नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों से जुड़े आशीर्वाद का भी अवसर है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/somvati-amavasya-2024-do-these-4-things-on-30-december-last-amavasya-all-you-need-to-know-ko-kya-karen-8924250.html