Vastu For Toilet: घर बनवाते समय या फ्लैट लेने समय ज्यादातर लोग जगह और डिजाइन पर ध्यान देते हैं, लेकिन दिशा का भी काफी महत्व होता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में टॉयलेट की सही दिशा से परिवार की सेहत, धन और खुशहाली पर असर पड़ता है. ज्यादातर लोग जानते नहीं कि सिर्फ दिशा ही नहीं, बल्कि टॉयलेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, यह भी जरूरी है. कई बार घर की डिजाइन या जगह की कमी के कारण टॉयलेट को सही दिशा में बनाना मुमकिन नहीं होता. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है. हालांकि इसके लिए कोई जटिल उपाय नहीं है, अगर आप छोटे-से बदलाव अपनाएं तो टॉयलेट की दिशा चाहे जो भी हो, उसके नकारात्मक असर को आसानी से कम किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको एकदम सिंपल और प्रभावी तरीका बताएंगे, जिसे अपनाकर आप टॉयलेट की वजह से होने वाले असर को रोक सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
टॉयलेट की सही दिशा
वास्तु के हिसाब से टॉयलेट सिर्फ दो मुख्य दिशाओं में बनाना सही माना जाता है:
1. साउथ-साउथ वेस्ट (दक्षिण-पश्चिम)
2. वेस्ट-नॉर्थ वेस्ट (पश्चिम-उत्तरी-पश्चिम)
इन दिशाओं में टॉयलेट बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा कम रहती है, लेकिन कई बार आर्किटेक्चर या जगह की वजह से टॉयलेट इन दिशाओं में नहीं बन पाता. ऐसे में बाकी 14 दिशाओं में टॉयलेट बन जाता है. इन मामलों में लोग उपाय नहीं जानते, जिससे टॉयलेट के नकारात्मक असर घर में महसूस होने लगते हैं.
आसान उपाय: ढक्कन बंद रखना
टॉयलेट की दिशा चाहे जैसी भी हो, इसका असर बहुत हद तक कम किया जा सकता है. सबसे आसान और असरदार उपाय है: टॉयलेट का ढक्कन हमेशा बंद रखना.
-टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद ढक्कन को बंद करें.
-यह उपाय टॉयलेट की नकारात्मक ऊर्जा को फैलने से रोकता है.
-इससे घर में सफाई और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.
कई लोग टॉयलेट के दिशा के लिए जटिल उपाय अपनाते हैं, जैसे मिट्टी या क्रिस्टल रखना, लेकिन सबसे असरदार और सरल तरीका यही है कि आप ढक्कन बंद रखें. यह उपाय किसी भी दिशा के टॉयलेट पर काम करता है और तुरंत नकारात्मक असर को कम कर देता है.

क्यों यह तरीका काम करता है?
वास्तु के अनुसार टॉयलेट एक ऐसी जगह है, जहां नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा रहती है. जब आप ढक्कन बंद रखते हैं:
-यह ऊर्जा बाहर नहीं फैलती.
-घर में शांति और पॉजिटिविटी बनी रहती है.
-सेहत और मानसिक स्थिति पर इसका सकारात्मक असर पड़ता है.
इस उपाय के लिए आपको कोई खास चीजें खरीदने या भारी बदलाव करने की जरूरत नहीं. बस नियमित रूप से टॉयलेट का ढक्कन बंद रखना ही काफी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-toilet-direction-solutions-for-positive-energy-kisi-bhi-disha-me-ho-bathroom-ek-sateek-upay-ws-e-9974070.html
