Home Astrology Tula Rashifal: जल्दबाजी में ना लें बड़ा निर्णय, आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत,...

Tula Rashifal: जल्दबाजी में ना लें बड़ा निर्णय, आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत, इस उपाय से दिन गुजरेगा बेहतर

0


Last Updated:

Libra Horoscope: तुला राशि के जातकों को आज जल्दबाजी में बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए. यह परेशानी का सबव बन सकता है. वहीं पड़ोसी और रिश्तेदारों से नजदीकियां बढ़ेगी.पड़ोसी और नजदीकी रिश्तेदार से बेहतर और मधुर संबं…और पढ़ें

X

आज इन उपायों सी मिलेगा राहत

हाइलाइट्स

  • तुला राशि के जातक जल्दबाजी में निर्णय ना लें.
  • आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
  • भगवान शंकर की पूजा से लाभ मिलेगा, धैर्य बनाए रखें.

पूर्णिया. तुला राशि के जातकों के लिए 3 अप्रैल 2025 का दिन मिला-जुला रहने वाला है. इस राशि के  पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि तुला राशि के जातकों का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर रहने वाला है. वहीं कोई दुख समाप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा और सभी का सहयोग मिलेगा.

बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचें

आचार्य बंशीधर झा ने बताया कि पड़ोसी और नजदीकी रिश्तेदार से बेहतर और मधुर संबंध बनेंगे. वहीं अध्ययनरत विद्यार्थी को आज ज्यादा प्रयास करने की जरूरत होगी, तभी सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा. वहीं तुला राशि के वैसे जातक जो नौकरीपेशा से जुड़े हुए हैं, उन्हें कार्यो में नए अवसर मिल सकते हैं. वहीं जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और दांपत्य जीवन भी मजेदार बना रहेगा. व्यापार में भी वृद्धि होगी और बड़े लोगों से संपर्क बढ़ेगा. हालांकि बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी घातक हो सकती है. यह आपको बउ़ा नुकसान दे सकता है. इसलिए, इससे परहेज करने की जरूरत है. वहीं लवर्स के लिए भी आज का दिन खास रहने वाला है और नजदीकियां बढ़ सकती है.

भगवान शंकर की पूजा करने से मिलेगा लाभ

तुला राशि के जातकों को आज धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. व्यापर में यह मददगार साबित हो सकता है. तुला राशि के जातक को आज भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए, यह लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इसके अलावा मां दुर्गा की पूजा करना भी श्रेष्ठकर रहेगा. वहीं पूजा में एक चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी पाउडर का प्रयोग करें. हनुमान चालीसा के पाठ से बिगड़े काम बन सकते हैं. तुला राशि के जातक आज माथे पर केसर का तिलक लगाएं और पीला रंग का वस्त्र धारण करें, इससे दिन बेहतर गुजरेगा.

homeastro

आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत, पड़ोसी और रिश्तेदारों से बढ़ेगी नजदीकियां

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-libra-horoscope-today-aaj-ka-tula-rashifal-love-carrer-business-wear-yellow-clothes-and-apply-saffron-tilak-local18-9147461.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version