Last Updated:
Vastu Tips: घर का लिविंग रूम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगह होती है, और यह बिना टीवी के अधूरा लगता है. वास्तु के अनुसार, अगर टीवी सही दिशा में रखा जाए तो यह घर में सुख-समृद्धि ला सकता है. इससे घर में सकारात…और पढ़ें

घर में टीवी लगाने की सही दिशा
हाइलाइट्स
- टीवी को पूर्व दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
- उत्तर दिशा में टीवी रखने से मानसिक शांति और समृद्धि आती है.
- दक्षिण दिशा में टीवी रखने से नकारात्मकता और तनाव बढ़ सकता है.
Vastu Tips For TV: आजकल टीवी हर घर का जरूरी हिस्सा बन चुका है. किसी के लिए यह एंटरटेनमेंट का जरिया है, तो किसी के लिए न्यूज और जानकारी हासिल करने का साधन. बच्चे एजुकेशनल चैनल देखते हैं, बिजनेसमैन न्यूज चैनल, हाउसवाइव्स डेली सोप और कुकिंग शो देखती हैं. कुल मिलाकर, हर कोई दिन में कुछ न कुछ समय टीवी देखने में जरूर बिताता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टीवी देखने की दिशा भी मायने रखती है? वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गलत दिशा में टीवी देखने से नेगेटिव असर पड़ सकता है और यह कई परेशानियों का कारण बन सकता है. जबकि सही दिशा से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. ज्योतिषी एवं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा इस बारे में बता रहे हैं.
टीवी देखने की सही दिशा कौन सी है?
पूर्व (ईस्ट) दिशा-सबसे अच्छी मानी जाती हैय. इस दिशा में टीवी रखने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. खासतौर पर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ये फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: क्या वाकई रात को इत्र या परफ्यूम लगाने से पास आती है नकारात्मक ऊर्जा? यहां समझिए हकीकत
उत्तर (नॉर्थ) दिशा: धन और तरक्की की दिशा
यह दिशा कुबेर की मानी जाती है, जो समृद्धि और सफलता लाने में मदद करती है. इस दिशा में टीवी लगाने से मानसिक शांति बनी रहती है.
दक्षिण (साउथ) दिशा: इससे बचना चाहिए
दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है, जो नकारात्मकता बढ़ा सकती है. अगर आप रोज 3-4 घंटे इस दिशा में बैठकर टीवी देखते हैं, तो अनजाने में ही आप नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित कर सकते हैं. गलत दिखा में रखने पर हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े और तनाव बढ़ सकते हैं.
बेडरूम में टीवी रखना सही है या नहीं?
बहुत लोग कहते हैं कि बेडरूम में टीवी नहीं होना चाहिए, इससे रिश्तों में खटास आ सकती है. लेकिन अगर सही दिशा में रखा जाए और इस्तेमाल संतुलित किया जाए, तो कोई दिक्कत नहीं होगी. बेड के सामने टीवी हो तो सोते वक्त उसे ढककर रखें, ताकि स्क्रीन में आपका रिफ्लेक्शन न दिखे. ज्यादा देर तक टीवी देखने से सेहत और रिश्तों पर असर पड़ सकता है, इसलिए कंट्रोल जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Gold Jewelry: कमर के नीचे सोने के आभूषण पहनने के हैं भारी नुकसान, जानें इस पर क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र
अगर आप चाहते हैं कि टीवी देखने से पॉजिटिव एनर्जी मिले और आपका मन भी खुश रहे, तो टीवी को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. इससे मानसिक शांति मिलेगी, ज्ञान में वृद्धि होगी और घर का वातावरण भी अच्छा बना रहेगा. छोटी-छोटी वास्तु टिप्स अपनाकर आप अपने जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं.
February 24, 2025, 10:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-correct-tv-direction-vastu-tips-right-direction-for-tv-kis-disha-mein-rakhein-tv-9053613.html