Baba bagnath temple ghee: उत्तराखंड पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा रही है. यहां पूरे साल देशभर से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां के कई मठ-मंदिरों के विशेष मान्यता है. बागेश्वर जिले में बाबा बागनाथ मंदिर भी इनमें से एक है. इस मंदिर से जुड़ी प्रत्येक चीज भक्तों के जीवन में खुशहाली लाती है. इस मंदिर में माघ के महीने में भगवान शिव को घी का आवरण चढ़ाया जाता है. घी के आवरण को फाल्गुन महीने की पहली गते को निकाला जाता है. शिवलिंग के आवरण से निकाले घी को बेहद ही शक्तिशाली माना जाता है. घी को प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा जाता है.
