मुख्य कंटेंट
1. सही वातावरण का महत्व
बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे पहले जरूरी है सही वातावरण, अगर घर में बच्चों की किताबें बिना किसी नियम के रखी जाएँ, तो बच्चे की आदत गलत दिशा में चली जाती है. किताबें उनके लिए सिर्फ बोझ बन जाती हैं. इसलिए पढ़ाई की जगह साफ, शांत और व्यवस्थित होनी चाहिए.
कुछ बच्चे सिर्फ डर के कारण स्कूल जाते हैं, अगर शिक्षक या माता-पिता उनके ऊपर लगातार दबाव डालते हैं, तो बच्चे मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में पढ़ाई में मन नहीं लगता और बच्चे ड्रॉपआउट तक सोचने लगते हैं. इसलिए बच्चों को प्यार और समझदारी से पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए.
4. रूटीन बनाना जरूरी है
बच्चों को पढ़ाई के लिए एक निश्चित रूटीन चाहिए. सुबह उठने से लेकर पढ़ाई के समय तक का टाइमटेबल उनके लिए स्पष्ट होना चाहिए. इससे बच्चा समय का सही इस्तेमाल करता है और पढ़ाई में ध्यान लगाता है.

5. पढ़ाई को खेल-खेल में बदलें
पढ़ाई को कभी-कभी खेल की तरह पेश करना बच्चों के लिए फायदेमंद होता है. उदाहरण के लिए छोटे-छोटे क्विज़, इंटरैक्टिव सवाल या चित्रों के साथ पढ़ाई करने से बच्चे की रुचि बनी रहती है.
हम सभी के अपने अनुभव हमें सिखाते हैं कि सिर्फ किताबें रखने से या डर दिखाने से बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे. मेरी व्यक्तिगत अनुभव से यह साफ हुआ है कि प्यार, समझ और सही दिशा में प्रेरणा से ही बच्चे पढ़ाई में अच्छा करते हैं.
7. अच्छी आदतें और सराहना
जब बच्चा कोई छोटा काम भी पूरा करता है, तो उसकी सराहना करें. इससे बच्चा खुद को महत्व देगा और पढ़ाई के प्रति सकारात्मक रहेगा. छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें और उन्हें पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-kids-study-in-saral-upayon-se-bachcho-ka-padhai-me-lagega-mann-ws-ekl-9600949.html