Home Lifestyle Health Health Tips: टॉयलेट में फोन चलाते हैं…तो बवासीर ? हेल्थ स्टडी में...

Health Tips: टॉयलेट में फोन चलाते हैं…तो बवासीर ? हेल्थ स्टडी में हो गया खुलासा, अब हमेशा रहना होगा सावधान!

0


Last Updated:

Health Tips: टॉयलेट सीट पर फोन चलाने से पाइल्स का खतरा 46% बढ़ जाता है. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल के डॉ. रोहित गोयल की रिसर्च में यह सामने आया है, युवाओं में समस्या तेजी से बढ़ रही है.

दिल्ली: हमारी जिंदगी में फोन आने से पूरी जीवनशैली कितनी खराब हो चुकी है. इसका शायद हमें अंदाजा भी नहीं है. कई गंभीर बीमारियां भी इसी वजह से हमारी जिंदगियों में अब दस्तक देने लगी हैं. हाल ही में एक नई स्टडी और रिसर्च के मुताबिक यदि आप टॉयलेट शीट पर बैठकर फोन का लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एक गंभीर बीमारी होने के 46% चांस बढ़ जाते हैं. अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी बीमारी है, जो टॉयलेट पॉट पर बैठकर फोन चलाने से हो रही है. इसका फोन से क्या कनेक्शन है, तो आइए अब आपको विस्तार से इस खबर में सब कुछ बताते हैं.

जानें क्यों हो रहा है पाइल्स

देश के जाने-माने गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहित गोयल, जो कि द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. उनका कहना है कि इस रिसर्च में 125 लोगों को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा थी.

इन लोगों की कोलोनोस्कोपी के दौरान पाइल्स की जांच की गई और उनसे उनकी जीवनशैली, खान-पान, शारीरिक गतिविधि, शौच की आदतों और मोबाइल के इस्तेमाल के बारे में सवाल पूछे गए, तो पता चला कि जिन लोगों ने टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल किया. उनमें से 37% लोग 5 मिनट से ज्यादा समय वहां बिताते हैं. वहीं, जो लोग बिना फोन जाते हैं, उनमें सिर्फ 7% लोग ही इतना समय बिताते हैं.

फोन का शरीर पर पड़ रहा ये असर

डॉ. रोहित का कहना है कि जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक टॉयलेट सीट पर बैठा रहता है, तो एनल टिश्यू पर लगातार दबाव पड़ता है. समय के साथ यह दबाव वहां की कनेक्टिव टिशूज को कमजोर कर देता है, जिससे नसें फूल जाती हैं और बवासीर की समस्या शुरू हो जाती है. वहीं, डॉ. रोहित ने यह भी बताया कि इस रिसर्च के मुताबिक पहले लोग टॉयलेट में अखबार या मैगजीन पढ़ा करते थे, लेकिन वे उतने एंगेजिंग नहीं होते थे, जितने आज के शॉर्ट वीडियो ऐप्स हैं.

उनका कहना है कि सोशल मीडिया के इन ऐप्स का पूरा मॉडल ही इस पर टिका है. यूजर को समय का एहसास ही ना हो. इसलिए उनका कहना है कि यह सब चीजें इस वक्त युवा ज्यादा कर रहे हैं. तभी युवाओं को एक उम्र से पहले ही पाइल्स होने का खतरा ज्यादा बढ़ चुका है. इसलिए अब लोगों को ध्यान देना होगा कि वे टॉयलेट में किस चीज के लिए जाते हैं. वहां पर कितना समय लगाते हैं, तभी वे इस बीमारी से बच सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सावधान! टॉयलेट में फोन चलाते हैं…तो बवासीर ? हेल्थ स्टडी में हो गया खुलासा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-using-mobile-phone-toilet-increases-risk-of-piles-by-46-percent-health-study-bawaseer-ke-lakshan-health-tips-local18-ws-kl-9601074.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version