Home Astrology Vrshchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों के लिए खतरे की घंटी! आज इतने...

Vrshchik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों के लिए खतरे की घंटी! आज इतने बजे के बाद बदलेगी किस्मत, जानें राशिफल

0


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह दिन के 2:30 बजे तक अशुभता फलों को देने वाला है. लेकिन दिन के 2:30 बजे के बाद मनवांछित फल कारक और मनवांछित लाभ आदि कारक योग बन रहे हैं.

X

वृश्चिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि वालों को 2:30 बजे तक सतर्क रहें.
  • 2:30 बजे के बाद अनुकूल समय शुरू होगा.
  • सुंदरकांड का पाठ और पीपल में जल अर्पित करें.

दरभंगा:- आज 22 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने Bharat.one को बताया कि 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह दिन के 2:30 बजे तक अशुभता फलों को देने वाला है. लेकिन दिन के 2:30 बजे के बाद मनवांछित फल कारक और मनवांछित लाभ आदि कारक योग बन रहे हैं. साथ में घन संख्या कारक योग और धन आगमन कारक योग्य बन रहा है.

इतने बजे तक रहे सतर्क
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को प्रातः सूर्योदय के बाद से 2:30 बजे तक सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस समय में आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कई सारी परेशानियां दे सकता है, जिसमें पेट से संबंधित पीड़ा भी हो सकती है. रक्त स्राव कारक योग भी बन रहा है, चोट और गंभीर चोटें भी लग सकती हैं. यह 2:30 से पहले तक का योग है. वहीं 2:30 बजे के बाद से अचानक इनके जिंदगी में बदलाव आ जाएगा. अतः पूर्ण रूप से अनुकूलता प्राप्त करने हेतु वाल्मीकि कृति सुंदरकांड का पाठ हनुमत आराधना और इस दिन 9:00 बजे से 11:00 के बीच में पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करना, जिसमें गुड़, जल मिश्रित करके अर्पण करना श्रेष्ठकर हो गया.

वृश्चिक राशि के लिए अच्छा दिन
गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि को स्त्री और जल द्वारा आघात कारक योग भी बन रहा है. कुल मिलाकर उनके लिए अच्छा समय होने वाला है. हालांकि ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को करके वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे अशुभत्व कारक योग को समाप्त कर सकते हैं. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय तो कह सकते हैं. लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं. इससे आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी.

homeastro

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? जानें कब मिलेगी सफलता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-today-scorpio-horoscope-aaj-vrshchik-rashifal-love-career-business-people-need-to-alert-local18-9049462.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version