Home Dharma 300 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, पवित्र कुंड माना जाता...

300 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, पवित्र कुंड माना जाता है चमत्कारी, ऐसा करने से पूरी होती है मन्नत

0


Last Updated:

विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमें वह ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के अंदर पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर क…और पढ़ें

300 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, पवित्र कुंड माना जाता है चमत्कारी

विक्की कौशल पहुंचे भगवान शिव के दर्शन करने.

हाइलाइट्स

  • विक्की कौशल ने छावा के प्रमोशन के लिए मंदिर दर्शन किया.
  • विक्की ने ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा की.
  • विक्की ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “छावा” के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. प्रमोशन की शुरुआत करते हुए विक्की ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमें वह मंदिर परिसर के अंदर पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर की खासियत…

ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर छत्रपति संभाजी नगर में स्थित है, जो मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया है. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में अंतिम माना जाता है और भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर एलोरा गुफाओं से महज 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में किया गया था. मान्यता के अनुसार, एक भक्त महिला कुसुमा ने यहां एक ताड़ के पेड़ के नीचे शिवलिंग की पूजा की थी. कहा जाता है कि जब एक मधुमक्खी ने शिवलिंग पर शहद टपकाया, तो वह स्थान पवित्र मान लिया गया और बाद में यहां मंदिर का निर्माण हुआ.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version