Home Culture Holi 2024 : Thakurji will spray colours with a silver pichkari, Silver pitchkari...

Holi 2024 : Thakurji will spray colours with a silver pichkari, Silver pitchkari of Nathdwara

0


रिपोर्ट – मोहित शर्मा
करौली. रंगों के त्योहार होली का देशभर में उल्लास छाया हुआ है. ब्रजमंडल से लेकर चारों ओर रंगों की बौछार शुरू हो गयी है. मथुरा से लेकर बरसाने तक होली की धूम है. बाजार में भी इस बार होली के लिए नए-नए आइटम आए हैं. राजस्थान की धार्मिक नगरी करौली में इस बार नाथद्वारा से सर्राफा बाजार में खास आइटम आए हैं.

करौली में इस बार खासतौर से ठाकुर जी के लिए चांदी की पिचकारी – बाल्टी सहित दर्जनों प्रकार के विशेष आइटम आए हैं. लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस साल होली पर ठाकुर जी चांदी की पिचकारी से रंगों की बौछार करते नजर आएंगे.

ठाकुरजी के लिए चांदी के आइटम
सर्राफा व्यापारी दिनेश सर्राफ ने जानकारी दी कि होली के लिए चांदी के यह आइटम नाथद्वारा से पहली बार आए हैं. ठाकुर जी के लिए चांदी की पिचकारी,बाल्टी, चांदी की गुझिया और बर्फी सहित और भी आइटम आए हैं. खासतौर से इन्हें नाथद्वारा से मंगवाया गया है. चांदी के इन आइटमों का चलन नाथद्वारा में ज्यादा है इसलिए ग्राहकों की डिमांड पर इस बार यह आइटम वहां से मंगवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : नामांकन के लिए होलाष्टक शुभ है या अशुभ, दुविधा में प्रत्याशी, ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं उपाय

सुंदर और आकर्षक बर्तन
चांदी के इन होली आइटम्स की बनावट भी खास है. इन पर उकेरी नक्काशी और मोरपंख की कलाकृति लोगों का मन मोह रही है. ये अपने आप में एंटीक आइटम है. लोग सबसे ज्यादा चांदी की पिचकारी और बाल्टी पसंद कर रहे हैं. चांदी की पिचकारी और बाल्टी पर मोरपंख की आकर्षक डिजाइन अपने आप में बेहद खास है.

दाम पर भी डाल लें नजर
नाथद्वारा से आने वाले चांदी के आइटमों की कीमतों के बारे में सर्राफा व्यापारी दिनेश सर्राफ ने बताया मिठाई के रूप में चांदी की गुझिया और बर्फी की कीमत मिनिमम ₹100 से शुरू है और चांदी की पिचकारी और बाल्टी की कीमत ₹4000 से लेकर ₹20000 तक है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-thakurji-will-play-holi-with-silver-pichkari-special-items-brought-from-nathdwara-8170712.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version