Last Updated:
Holi Celebration: दौसा में धुलण्डी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर फाग गीत गा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
दौसा में लोग
हाइलाइट्स
- दौसा में धुलण्डी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
- पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर फाग गीत गा रहे हैं
- पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
दौसा. पूरे देश में धुलण्डी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, और दौसा भी रंगों की इस मस्ती से अछूता नहीं है. जिलेभर में जगह-जगह होली सेलिब्रेशन की धूम है. गलियों में मस्तानों की टोलियां घूम-घूमकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां बांट रही हैं.
पुराने शहर में दिखा होली का पारंपरिक रंग
दौसा के पुराने शहर में होली का पारंपरिक रूप देखने को मिला. यहां परंपरागत तरीके से धुलण्डी का पर्व मनाया गया, जहां लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने के बाद चंग और नौबत की थाप पर होली के गीत गाते नजर आए. पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर फाग गीत गाकर होली का जश्न मना रहे हैं.
हर कोई रंगों में सराबोर
इस रंगों के पर्व पर बच्चे, युवा और महिलाएं सभी जोश और उमंग के साथ शामिल हुए. कोई अबीर-गुलाल उड़ा रहा था, तो कोई चंग की थाप पर झूमता नजर आया. पूरा शहर होली के रंगों में रंगा हुआ दिखा, और हर तरफ ‘होली है’ की गूंज सुनाई दी.
सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक
धुलण्डी का यह पर्व सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का भी प्रतीक है. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं और मिल-जुलकर मिठाइयां बांटीं.
पुलिस और प्रशासन सतर्क
त्योहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे लोग बेफिक्र होकर इस पर्व का आनंद ले सकें. दौसा में धुलण्डी की यह मस्ती और उल्लास देर शाम तक जारी रहेगा, जहां रंगों की यह खुमारी सबको सराबोर कर देगी.
जगह-जगह टोली बनाकर खेल रहे हैं धुलंडी
दौसा जिले में युवाओं के द्वारा जगह-जगह पर टोली बनाकर होली दुल्हन डी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ में खेला जा रहा है कहीं पर युवा डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए एक दूसरे के कलर लग रहे हैं तो कहीं पर एक दूसरे के गले मिलकर कलर लग रहे हैं. त्योहार को लेकर दौसा में कोई भी अछूता नहीं है.
बड़े ही धूमधाम के साथ होली मना रहे हैं कार्यकर्ता
दौसा में बड़े नेता भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ में इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ में मना रहे हैं. पूर्व मंत्री ममता भूपेश अपने दौसा में निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ में त्यौहार को सेलिब्रेट कर रही हैं तो विधायक विक्रम भी सिकराय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में इस त्यौहार को लेकर सभी लोगों में खुशी देखी जा रही है.
Dausa,Dausa,Rajasthan
March 14, 2025, 12:58 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-dhulandi-celebration-dausa-drenched-in-colours-on-the-beats-of-naubat-and-chang-local18-9101024.html