Home Culture Maithili Culture: मिथिलांचल का झिझिया नृत्य, 1111 बेटियों ने रच दिया इतिहास,...

Maithili Culture: मिथिलांचल का झिझिया नृत्य, 1111 बेटियों ने रच दिया इतिहास, हर फ्रेम में दिखा समर्पण और संस्कृति का संगम

0


Last Updated:

Maithili Culture: अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनता की भारी भीड़ उमड़ी. इस आयोजन ने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया.

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस आयोजन ने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया था.

कार्यक्रम की सबसे खास बात रही 1111 छात्राओं द्वारा एक साथ किया गया झिझिया नृत्य.रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी छात्राओं ने जब एकसाथ तालबद्ध होकर नृत्य किया, तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान को गूंजा दिया.

बिहार की पारंपरिक लोक नृत्य शैली झिझिया को जब मंच पर प्रस्तुत किया गया, तो उसकी सुंदरता और जीवंतता ने हर किसी का मन मोह लिया. यह नृत्य नवरात्र के दौरान विशेष रूप से किया जाता है और इसमें देवी की आराधना की झलक देखने को मिलती है.

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन समस्तीपुर की मेयर अनीता राम और एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजते हैं.

छात्राओं ने नृत्य को केवल कला के रूप में नहीं, बल्कि एक समर्पण के भाव से प्रस्तुत किया. उनकी मेहनत और उत्साह साफ झलक रहा था.दर्शक भी मंत्रमुग्ध होकर इस प्रदर्शन का आनंद लेते दिखे.

इस आयोजन की कई शानदार तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं. इन चित्रों में आप छात्राओं की एकरूपता, भाव-भंगिमा, रंग-बिरंगे परिधान और झिझिया की जीवंतता को साफ देख सकते हैं.हर फोटो बिहार की सांस्कृतिक समृद्धि की कहानी कहती नजर आती है.

homelifestyle

मिथिलांचल की बेटियां बनीं परंपरा की पहचान, संस्कृति का अद्भुत संगम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/culture-jhijhiya-dance-of-mithilaanchal-in-these-pictures-1111-daughters-created-history-a-confluence-of-dedication-and-culture-local18-9213298.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version