Home Culture Tribal Art Festival: पूर्णिया में जनजातीय कलाकार उत्सव, दिखेगी 15 राज्यों के...

Tribal Art Festival: पूर्णिया में जनजातीय कलाकार उत्सव, दिखेगी 15 राज्यों के लोककलाओं की मनमोहक प्रस्तुति, नृत्य और संगीत से गुलजार होगा समां

0


Last Updated:

Tribal Art Festival: पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप प्रेक्षागृह में जनजातीय कलाकार उत्सव में देश के अलग-अलग लगभग 15 राज्यों से आए राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कलाकार अपनी कलाकारी से दर्शकों को झूमने के लिए म…और पढ़ें

पूर्णिया. पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप प्रेक्षागृह में अगले 2 दिन यानी 2 मई तक कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. इस जनजातीय कलाकार उत्सव में देश के अलग अलग लगभग 15 राज्यों से आये राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कलाकार अपनी कलाकारी से दर्शकों के झूमने को मजबूर करेंगे.

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों की कला प्रदर्शनी 
वहीं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली से आए संबंधित अधिकारी राजू दास एवं डॉ संजय चौधरी कहते हैं की खासकर पूर्णिया में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस जनजातीय कलाकार उत्सव में वर्ष 2022 और 2023 के वैसे कलाकार जो अकादमी या राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं उन कलाकारों की कलाकारी दिखेगी. इस आयोजन को कलाकार उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है जो 2 मई तक होना है.

कई विधाओं मे होगा नृत्य संगीत, लगभग 15 राज्यों से आएंगे कलाकार
वहीं उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने का मुख्य यह है कि यहां सभी कलाकारों की कलाकारी को एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा. यहां पर लोक नृत्य, लोक नाटक, लोक संगीत एवं पारंपरिक संगीत व नृत्य सहित कई विधाओं का समावेश होगा. इस उत्सव में देश के अलग-अलग राज्य बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, लद्दाख, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू कश्मीर सहित अन्य कई राज्यों से आये कलाकार अपने कलाकारी से दर्शकों का दिल जीतेंगे.

पूर्णिया के लोगों से अपील, कलाकारों को करें प्रोत्साहित, पहुंचे यहां
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से आए भारत सरकार के संबंधित अधिकारी डॉ संजय कुमार चौधरी एवं राजू दास ने पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप इस कलाकार उत्सव मे पहुंचकर कलाकार की कलाकारी को देखकर उन्हें प्रोत्साहित करें. दर्शक के प्यार के बिना कलाकार का उत्साह अधूरा रह जाता है. ऐसे में दर्शक को देख कलाकार पूरी तरह कलाकारी को दिखा पाते हैं. वहीं यह प्रोग्राम अगले 4 दिन यानी 2 मई तक लगातार पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक समीप डीआरसीसी भवन समीप आर्ट गैलरी प्रेक्षा गृह में आयोजित है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पूर्णिया में अगले 2 दिन कला संगम, लोक कलाओं का अनोखा प्रदर्शन करेंगे कलाकार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-tribal-art-festival-in-purnia-a-confluence-of-art-and-culture-nationwide-artists-will-participate-in-this-program-local18-ws-kl-9209600.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version