Last Updated:
Tribal Art Festival: पूर्णिया के पॉलीटेक्निक चौक समीप प्रेक्षागृह में जनजातीय कलाकार उत्सव में देश के अलग-अलग लगभग 15 राज्यों से आए राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कलाकार अपनी कलाकारी से दर्शकों को झूमने के लिए म…और पढ़ें
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों की कला प्रदर्शनी
वहीं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली से आए संबंधित अधिकारी राजू दास एवं डॉ संजय चौधरी कहते हैं की खासकर पूर्णिया में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस जनजातीय कलाकार उत्सव में वर्ष 2022 और 2023 के वैसे कलाकार जो अकादमी या राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं उन कलाकारों की कलाकारी दिखेगी. इस आयोजन को कलाकार उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है जो 2 मई तक होना है.
वहीं उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने का मुख्य यह है कि यहां सभी कलाकारों की कलाकारी को एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा. यहां पर लोक नृत्य, लोक नाटक, लोक संगीत एवं पारंपरिक संगीत व नृत्य सहित कई विधाओं का समावेश होगा. इस उत्सव में देश के अलग-अलग राज्य बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, लद्दाख, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू कश्मीर सहित अन्य कई राज्यों से आये कलाकार अपने कलाकारी से दर्शकों का दिल जीतेंगे.
पूर्णिया के लोगों से अपील, कलाकारों को करें प्रोत्साहित, पहुंचे यहां
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से आए भारत सरकार के संबंधित अधिकारी डॉ संजय कुमार चौधरी एवं राजू दास ने पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप इस कलाकार उत्सव मे पहुंचकर कलाकार की कलाकारी को देखकर उन्हें प्रोत्साहित करें. दर्शक के प्यार के बिना कलाकार का उत्साह अधूरा रह जाता है. ऐसे में दर्शक को देख कलाकार पूरी तरह कलाकारी को दिखा पाते हैं. वहीं यह प्रोग्राम अगले 4 दिन यानी 2 मई तक लगातार पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक समीप डीआरसीसी भवन समीप आर्ट गैलरी प्रेक्षा गृह में आयोजित है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-tribal-art-festival-in-purnia-a-confluence-of-art-and-culture-nationwide-artists-will-participate-in-this-program-local18-ws-kl-9209600.html