Last Updated:
Blood Test detect damage liver before 10 years: लिवर में चाहे कितनी भी खतरनाक बीमारी क्यों न हो, अब इसका पता एक सिंपल ब्लड टेस्ट से चल जाएगा.
Blood test detect damage liver: लिवर की बीमारी ऐसी बीमारी है जिसका उपर से जल्दी पता ही नहीं चलता. अंदर ही अंदर लिवर सड़ता रहता है लेकिन इसका पता कई साल बाद चलता है. ऐसे में लिवर डैमेज होता जाता है और इसका गंभीर परिणाम भुगतना होता है. ऐसे में वैज्ञानिकों ने सिर्फ खून जांच से इसका पता करीब 10 साल पहले लगाने का दावा किया है. लिवर डैमेज के मुख्य रूप से ज्यादा मोटापा, शराब का सेवन और लिवर में चर्बी का जमा होना है. इसके लिए खराब लाइफस्टाइल को मुख्य तौर पर जिम्मेदार माना जाता है. लिवर में जब लिवर सिरोसिस हो जाता है तो इसे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐस में यदि सालों पहले लिवर डैमेज का पता चल जाए तो यह मेडिकल इतिहास में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
कैसे काम करता है यह नया टेस्ट
रिसर्च में मिले एकदम सटीक नतीजे
लिवर की बीमारी के शुरुआती संकेत
मुश्किल यह है कि लिवर में जब बीमारी होती है तो उपर से शुरुआत में पता लगाना मुश्किल है लेकिन यदि आप चौकन्ने हैं तो इसका पता थोड़ा-बहुत चल सकता है. अगर आप अल्कोहल लेते हैं तो आपके इन संकेतों पर हर हाल में ध्यान देना चाहिए. जैसे अगर आपको मतली आती है, अचानक वजन घट जाता है, स्किन में पीलापन दिखता है या आंखें पीली हो जाती है तो इन संकेतों पर अलर्ट हो जाएं और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. वहीं जो लोग शराब नहीं पीते हैं, यानी नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर रोग में लगातार थकान, कमजोरी या दाईं तरफ पसलियों के नीचे भारीपन महसूस होना अहम लक्षण हैं. अगर सिरोसिस हो जाए तो हथेलियों में लाल धब्बे, स्किन पर नसों का उभर आना और बार-बार पाचन की समस्या सामने आ सकती है. वहीं लिवर कैंसर की शुरुआती स्थिति में बिना वजह वजन घटना, फ्लू जैसे लक्षण, पेट फूलना या गांठ का अहसास होना गंभीर चेतावनी का संकेत है. इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना आगे चलकर खतरनाक हो सकता है.
लिवर डैमेज के लिए यह टेस्ट अहम
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-your-liver-disease-detect-10-years-earlier-from-simple-blood-test-sign-of-cancer-ws-n-9682707.html