Home Dharma अनंत चतुर्दशी के दिन शुरू हो रहा पंचक, इस दौरान ना बांधे...

अनंत चतुर्दशी के दिन शुरू हो रहा पंचक, इस दौरान ना बांधे सूत्र, पड़ सकता गलत असर, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, नियम!

0


Last Updated:

Anant Chaturdashi 2025: 06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और इसी दिन पंचक भी पड़ रहा है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और 14 गांठों वाला अनंत सूत्र बांधने से सुख समृद्धि मिलती है लेकिन पंचक के कारण शुभ मुहूर्त का खास…और पढ़ें

देवघर. भाद्र मास की चतुर्दशी तिथि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों को समर्पित माना जाता है. हालांकि चतुर्दशी तिथि सामान्यतः भगवान शिव की मानी जाती है, लेकिन अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है. इस दिन 14 गांठों वाला अनंत डोरा (अनंत सूत्र) बांधा जाता है. मान्यता है कि इसे बांधने से जीवन के कष्ट, दुख और पाप समाप्त होकर सुख-समृद्धि मिलती है. इसी दिन गणेश उत्सव का समापन भी गणपति विसर्जन के साथ होता है.

इस दिन अनंता बांधने का विशेष फल
इस साल अनंत चतुर्दशी का विशेष संयोग इसलिए है क्योंकि इसी दिन से पंचक की भी शुरुआत हो रही है. देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि 06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने और 14 गांठों वाला अनंत सूत्र बांधने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद विष्णु धाम की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है.

क्या है पूजा का मुहूर्त
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 32 मिनट से पहले तक है, क्योंकि इसी समय से पंचक शुरू होगा. इसलिए अनंत चतुर्दशी पर पूजा-अर्चना और अनंत सूत्र बांधने का काम प्रातःकाल से लेकर 11:32 बजे से पहले कर लेना श्रेष्ठ और शुभ माना गया है. इस दिन पूर्णिमा की कथा सुनने का भी महत्व बताया गया है.

अनंत सूत्र बांधने के नियमों के अनुसार, पूजा के बाद पुरुष इसे दाहिने हाथ में और महिलाएं बाएं हाथ में बांधें. अनंत सूत्र हमेशा लाल या हल्दी रंग का होना चाहिए, क्योंकि यह भगवान विष्णु को समर्पित रहता है. इस दिन बांधा गया सूत्र जीवन में सुख-समृद्धि लाता है और रोग-कष्ट दूर रखता है. घर के बच्चों और बड़ों, सभी को ये सूत्र जरूर बांधना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अनंत चतुर्दशी के दिन शुरू हो रहा पंचक, इस दौरान ना बांधे सूत्र, पड़ सकता गलत..

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version