Home Dharma अफ्रीकी दुल्हन श्यामा ने सनातनी रीति-रिवाजों से की शादी, तस्वीरें वायरल

अफ्रीकी दुल्हन श्यामा ने सनातनी रीति-रिवाजों से की शादी, तस्वीरें वायरल

0


Last Updated:

पहली नजर में आप भी इस दुल्‍हन का सौंदर्य और इस पूरी तरह ‘सनातन संस्‍कृति’ से रचे-बसे व‍िवाह को देख हैरान रह जाएंगे. इस दुल्हन का नाम श्यामा है, वह कृष्ण शिलाओं को भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं के रूप में रूपांत…और पढ़ें

'ऐसी रंगी श्‍याम के रंग में' कृष्‍ण-त‍िलक में द‍िखा दुल्‍हन का अद्भुद स्‍वरूप

इस शादी में दूल्‍हा भी पूरी तरह पारंपर‍िक अवतार में नजर आया.

हाइलाइट्स

  • अफ्रीकी दुल्हन श्यामा ने सनातनी रीति-रिवाजों से शादी की.
  • लाल बनारसी साड़ी और सोने के गहनों में सजी श्यामा.
  • कृष्ण तिलक और पारंपरिक लुक ने सबको मंत्रमुग्ध किया.

आपने इंस्‍टाग्राम पर कई ऐसी तस्‍वीरें और वीड‍ियो देखे होंगे, ज‍िनमें आजकल दुल्‍हनें ‘मेरा संईया सूपरस्‍टार…’ पर नाचते हुए स्‍टेज पर एंट्री करती हैं. या फिर दूल्‍हा-दुल्‍हन स्‍टेज पर रोमांट‍िक अंदाज में कुछ करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसी विदेशी दुल्‍हन की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं, ज‍िसका कृष्‍ण-प्रेम और अद्भुद सौंदर्य देखकर हर कोई हैरान है. आजकल जहां दुल्‍हनों में पेस्‍टल और हल्‍के रंगों का ट्रेंड हैं, वहीं ये अफ्रीकी दुल्‍हन कृष्‍ण त‍िलक लगाए, लाल चटख रंग की बनारसी साड़ी में दुल्‍हन बनी नजर आ रही है.

पहली नजर में आप भी इस दुल्‍हन का सौंदर्य और इस पूरी तरह ‘सनातन संस्‍कृति’ से रचे-बसे व‍िवाह को देख हैरान रह जाएंगे. दुनिया की कई संस्‍कृतियों में जहां शादी एक ‘अनुबंध’ या कहें कॉन्‍ट्रैक्‍ट होती है, जहां दोनों पक्ष आपस में अनुबंध करते हैं. वहीं सनातन धर्म में विवाह सात जन्मों का बंधन माना जाता है. इसे दिव्य मिलन और शिव-शक्ति का संयोग कहा जाता है. सनातन धर्म की इसी सुंदरता को देखते हुए एक कृष्‍ण और श्‍यामा की व‍िदेशी भक्‍त ने ह‍िंदू रीति-र‍िवाज से शादी की.

पहली नजर में आप भी इस दुल्‍हन का सौंदर्य आपको हैरान कर देगा. (फोटो साभार @Śyāma Premī Nair/Instagram)

इस दुल्हन का नाम श्यामा है, जो एक देव कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, वह कृष्ण शिलाओं को भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं के रूप में रूपांतरित करने का काम करती हैं. श्‍यामा इस्‍कॉन से भी जुड़ी हैं. हाल ही में, उन्होंने सनातनी रीति-रिवाजों से शादी रचाई. शादी के दिन उन्होंने गुलाबी किनारी और सुनहरी कढ़ाई वाली लाल बनारसी साड़ी पहनी. इस साड़ी को उन्‍होंने खूबसूरत म‍िड स्‍लीव ब्‍लाउज के साथ कैरी क‍िया. साड़ी को बहुत खूबसूरती से पल्लू के साथ कंधे पर लपेटा गया था, और उन्होंने गोल्ड कमरबंद पहना था, जिससे उनकी सुंदरता और निखर गई.

इस दुल्हन का नाम श्यामा है, जो एक देव कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं. (फोटो साभार @Śyāma Premī Nair/Instagram) 

सोने के गहनों में देवी लक्ष्मी जैसी लगीं दुल्हन
गहनों की बात करें तो श्यामा ने भारी सोने के आभूषण पहने, जिससे वह और भी आकर्षक लग रही थीं. कृष्‍ण ति‍लक लगाए, श्‍यामा ने एक सोने का चोकर, एक भारी मंदिर शैली का हार और एक मोती हार पहना, जिससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गई. इसके अलावा, उन्होंने मिलते-जुलते झुमके, माथापट्टी और नथ भी पहनी. उनके हाथों की शोभा लाल चूड़ियों और सोने के हाथफूल ने बढ़ा दी.

श्यामा ने भारी सोने के आभूषण पहने, जिससे वह और भी आकर्षक लग रही थीं. (फोटो साभार @Śyāma Premī Nair/Instagram)

दुल्हन ने अपने लुक को हल्के मेकअप से पूरा किया, जिसमें हाईलाइट किए हुए गाल, हल्का आईशैडो और सफेद आईलाइनर शामिल था. लेकिन उनके लुक की सबसे खास बात थी उनका कृष्ण तिलक. दरअसल यू-आकार का चंदन तिलक, लाल बिंदी और नाक पर तुलसी पत्ती का डिज़ाइन कृष्ण के चरणों का प्रतीक माना जाता है. कृष्ण भक्तों के लिए यह सबसे बड़ा आभूषण होता है.

दुल्हन ने अपने लुक को हल्के मेकअप से पूरा किया. (फोटो साभार @Śyāma Premī Nair/Instagram)

स‍िर्फ दुल्‍हन ही नहीं, इस शादी में दूल्‍हा भी पूरी तरह पारंपर‍िक अवतार में नजर आया. दूल्हे ने क्रीम कलर का बंदगला कुर्ता और धोती पहनी थी. ये शादी पूरी तरह से सनातनी रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई.

homedharm

‘ऐसी रंगी श्‍याम के रंग में’ कृष्‍ण-त‍िलक में द‍िखा दुल्‍हन का अद्भुद स्‍वरूप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version