Home Food लखनऊ हजरतगंज की मशहूर दारूलशफा फूड स्ट्रीट.

लखनऊ हजरतगंज की मशहूर दारूलशफा फूड स्ट्रीट.

0


Last Updated:

लखनऊ का हजरतगंज स्थित दारूलशफा फूड स्ट्रीट विधायक निवास के गेट नंबर 1 पर है, जहां चाइनीज़ फास्ट फूड से लेकर ताज़ा फल तक मिलते हैं. बीजेपी नेता अरविंद पांडेय समेत कई नेता यहां अक्सर आते हैं.

X

darulshafa street food, lucknow

हाइलाइट्स

  • दारूलशफा फूड स्ट्रीट हजरतगंज में स्थित है.
  • यहां चाइनीज़ फास्ट फूड और ताज़ा फल मिलते हैं.
  • बीजेपी नेता अरविंद पांडेय यहां अक्सर आते हैं.

Darulshafa Food Street : लखनऊ का हजरतगंज अपने आप में एक मशहूर जगह है जहां आपको हर तरह की चीज़ मिल जाएगी, खाने से लेकर पहनने तक. खाने-पीने की ऐसी ही एक मशहूर जगह है विधायक निवास के गेट नंबर 1 पर लगने वाली फूड स्ट्रीट. इस फूड स्ट्रीट की खासियत है कि यहां आपको खाने-पीने की हर तरह की चीज़ मिलेगी, चाहे वो चाइनीज़ फास्ट फूड हो या ताज़ा फल. इस फूड स्ट्रीट को और भी खास बनाता है यहां आने वाले लोग. भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े-छोटे नेता यहां अक्सर खाना खाने आते हैं.

फलों के स्टॉल्स की है भरमार 
दारूलशफा विधायक निवास के गेट नंबर 1 पर जो फूड स्ट्रीट लगी है, उसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यहां बहुत सारी फल की दुकानें हैं. आम तौर पर दूसरी फूड स्ट्रीट पर फास्ट फूड और चाइनीज खाने की दुकानें ज़्यादा होती हैं. इस वजह से यह फूड स्ट्रीट बाकियों से अलग है. यहां फल बेचने वाले रामचरण दादा बताते हैं कि वह पिछले 13 सालों से यहां ठेला लगा रहे हैं. वह कहते हैं कि यहां दिन भर लोग फल खाने आते रहते हैं.

क्या कहते हैं यहां पर खाने वाले लोग
गाजीपुर से आने वाले बीजेपी नेता अरविंद पांडेय कहते हैं कि वो अक्सर पार्टी के प्रदेश कार्यालय आते रहते हैं. जब उन्हें यहां कभी भूख लगती है तो वो यहीं खाना खा लेते हैं. अरविंद आगे बताते हैं कि दूर-दराज़ से आने वाले नेताओं के लिए यहां खाना-पीना आसानी से मिल जाता है.

homelifestyle

लखनऊ में दारुलशफा के गेट पर लगने वाली फूड स्ट्रीट है सबसे फेमस, चाइनीज खाने…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-the-food-street-at-the-gate-of-darulshafa-is-very-famous-local18-ws-d-9089789.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version