Home Dharma अयोध्या में कायस्थ समाज ने चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज मनाया

अयोध्या में कायस्थ समाज ने चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज मनाया

0


Last Updated:

Ayodhya latest News: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को चित्रगुप्त की पूजा आराधना की जाती है. इसी दिन भैया दूज का पर्व भी मनाया जाता है.

अयोध्या: सनातन धर्म में हर पर्व का विशेष महत्व होता है. पांच दिवसीय दीपावली के बीच भगवान चित्रगुप्त की भी पूजा आराधना का विधान है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान चित्रगुप्त की पूजा आराधना की जाती है. देशभर के कायस्थ समाज के लोग इस दिन चित्रगुप्त मंदिर में जाकर भगवान चित्रगुप्त की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं. इसके अलावा इसी दिन भैया दूज का पर्व भी मनाया जाता है.

भैया दूज के मौके पर बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए रक्षा सूत्र बांधती है और उनकी आरती उतारती हैं, जिसके बदले में भाई जीवन भर रक्षा का वचन देता है. ऐसी स्थिति में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का महत्व अधिक हो जाता है. जहां एक तरफ भगवान चित्रगुप्त की पूजा आराधना का विधान है, तो दूसरी तरफ बहन भाई के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का पर्व भी मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं भगवान चित्रगुप्त की पूजा का क्या विधान है

कब है भगवान चित्रगुप्त की पूजा

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि दीपावली के 24 घंटे के बाद भगवान चित्रगुप्त की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को चित्रगुप्त की पूजा आराधना की जाती है. इसी दिन भैया दूज का पर्व भी मनाया जाता है. इस दिन कलाम की पूजा का विधान है. कायस्थ समाज के लोग इस दिन अपने व्यवसाय का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर विधि विधान पूर्वक भगवान चित्रगुप्त और कलम की पूजा आराधना करते हैं .

क्या है पूजा विधि

इस दिन प्रात काल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए ,एक चौकी पर श्वेत रंग का वस्त्र डालकर घी का दीपक जलाना चाहिए. भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा रखनी चाहिए चंदन लगाना चाहिए. धूप दीप आरती करनी चाहिए. उसके बाद एक कलम रखनी चाहिए. सादा पेपर रखना चाहिए.

आरती के दौरान कलम की आरती करनी चाहिए. सादा पेपर पर श्री गणेशाय नमः का नाम लिखना चाहिए. श्री गणेशाय नमः का 11 बार उच्चारण करना चाहिए. उसके बाद अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करनी चाहिए .

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कब है चित्रगुप्त पूजा? एक क्लिक में जानें पूजा विधि से लेकर सब कुछ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version