Last Updated:
Delhi Top Pulmonologists: दिल्ली-NCR में इस बार पटाखों पर से बैन हट चुका है, इसलिए अनुमान है कि इस बार दिवाली पर खासी आतिशबाजी होगी. जिसके बाद पॉल्यूशन के कारण लोग बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए इस चीज को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली-NCR के टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट-छाती के डॉक्टर्स के नाम के साथ पता बताकर हमने आपके लिए यह लिस्ट तैयार की है. ये डॉक्टर्स पद्म श्री से सम्मानित भी हैं.
डॉ. रणदीप गुलेरिया देश के टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट-छाती के डॉक्टर और एम्स, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक हैं, इन्होंने ही देश में पहला पलमनरी मेडिसिन और स्लीप डिसऑर्डर जैसा एक बड़ा केंद्र एम्स में खोला था. इन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है. वर्तमान में यह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कार्यरत हैं.
डॉ. पवन राज गोयल भी प्रसिद्ध और सबसे टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट-छाती के डॉक्टर हैं, जिन्होंने 2014 में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त किया था और वह भारत के राष्ट्रपति के फिजिशियन भी रह चुके हैं. अभी वह हौज खास, नई दिल्ली में सैल्युब्रिटी क्लिनिक में कार्यरत हैं.
डॉ. अनुराग अग्रवाल एक पल्मोनोलॉजिस्ट – छाती के डॉक्टर हैं जो इस वक्त नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत हैं. वह एक प्रमुख मेडिकल साइंटिस्ट भी हैं जो सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डायरेक्टर के रूप में भी इस वक्त कार्यरत हैं और वह अशोक विश्वविद्यालय से भी जुड़े हुए हैं. इन्हें 2014 में भारत का टॉप साइंस अवार्ड, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार भी मिल चुका है.
प्रो. राज कुमार भारत के टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट – छाती के डॉक्टर हैं, जो इस वक्त नई दिल्ली में वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं, वह इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च सहित कई अन्य सरकारी शोध पहलों में भी शामिल रहे हैं. तंबाकू नियंत्रण में उनके काम के लिए उन्हें WHO द्वारा भी मान्यता दी गई है.
हमारे देश में इस वक्त डॉ. आनंद जायसवाल भी एक सीनियर और टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट – छाती के डॉक्टर के तौर पर माने जाते हैं. इन्हें इनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश-विदेश में कई बार कई बड़े अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. वहीं इस वक्त यह है दिल्ली-एनसीआर के मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में कार्यरत हैं.
जब पल्मोनोलॉजिस्ट -छाती के डॉक्टर की बात आती है तो डॉ. संदीप नायर भी इस वक्त भारत देश में टॉप उपचार देने के लिए जाने जा रहें हैं. वर्तमान में यह बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली में रेस्पिरेट्री मेडिसिन, एलर्जी एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग में डायरेक्टर और एचओडी के रूप में कार्यरत हैं.
डॉ. अजय कुमार इस वक्त देश में टॉप पल्मनोलॉजिस्ट छाती के डॉक्टर के विशेषज्ञ के रूप में अपना नाम टॉप डॉक्टर्स की लिस्ट में दाखिल कर चुके हैं. इस समय काफी लोग देश के अन्य राज्यों से इनके पास चेकअप करवाने आते हैं. इस वक्त यह दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के फोर्टिस हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट में डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-delhi-ncr-top-pulmonologists-and-chest-doctors-see-details-local18-9757323.html